पटना वाले खान सर की कहानी, जो छात्रों के सपोर्ट में उतरे तो बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
पटना वाले खान सर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल खान सर छात्रों के सपोर्ट में उनके आंदोलन को सपोर्ट करने उतरे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पटना के गर्दनीबाग थाने में लेकर चली गई। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। इसी आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए खान सर पहुंचे थे।
खान सर की गिरफ्तारी के बाद छात्रों में गुस्सा भड़का
बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खान सर को गर्दनीबाग थाना लेकर गई है। उनके साथ पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। खान सर को गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा बढ़ गया है। ऐसे में छात्रों का आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।
क्या है छात्रों की मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। छात्रों ने 'वन शिफ्ट, वन पेपर' की मांग की है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।
पटना में बवाल
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया।
कौन हैं खान सर (Who Is Khan Sir)
खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक हैं जो खान ग्लोबल स्टडीज़ चलाते हैं। खान सर को यूपीएससी, बीपीएससी, जेपीएससी, राज्य पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, रक्षा, एसएससी, बैंक, रेलवे और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाने के लिए जाना जाता है। खान सर ने हाल ही में छात्रों के सीखने को और भी अधिक बढ़ाने और पूरे भारत में शिक्षा का प्रसार करने के लिए प्रौद्योगिकी का अच्छा उपयोग किया है।
पूरे भारत के शिक्षा जगत में खान सर की धाक
खान सर सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मशहूर हैं। साल 2019 से पहले खान सर बिहार के पटना में सिर्फ ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाते थे लेकिन तब वो इतने मशहूर नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब के जरिए छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया, जिसके बाद पूरे भारत में वो आम भाषा में पढ़ाने के तरीकों और कम फीस को लेकर चर्चित हो गए।
विवादों में रहे हैं खान सर
खान पर अपने पढ़ाने के तरीकों को लेकर और दावों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। पहले भी छात्र आंदोलन को सपोर्ट करने के कारण उनपर पुलिस केस हो चुका है। 24 अप्रैल 2021 को खान ने फ्रांस-पाकिस्तान संबंधों पर एक वीडियो साझा किया जो अंततः वायरल हो गया। कई एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने वीडियो की आलोचना की और खान सर को इस्लामोफोबिक बताया।
जब हुआ था खान सर के ऑफिस पर बम से हमला
खान सर की लोकप्रियता ने उनके दुश्मन भी पैदा किए हैं। यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए उनकी सस्ती फीस ने प्रतियोगियों को नाराज कर दिया, जिसके कारण उनके कोचिंग पर बम भी फेंका गया था। 27 जनवरी 2022 को रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में खान सहित विभिन्न निजी कोचिंग सेंटरों के छह शिक्षकों और 16 अन्य के खिलाफ पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह एफआईआर कुछ प्रदर्शनकारियों के बयान के आधार पर दर्ज की गई थी, जिन्हें राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
डॉ. मनमोहन सिंह के वो 10 बडे़ विचार, जिसमें झलकती है उनकी ईमानदारी, दे जाती है राजनीति की बड़ी सीख
बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited