जॉब क्यों छोड़ रहीं इस देश की खूबसूरत लड़कियां, 'बॉस गर्ल्स' नहीं 'सॉफ्ट गर्ल्स' बनने का बढ़ा ट्रेंड
Swedish women quitting Job : स्वीडन ऐसा देश है जो लैंगिक समानता के लिए जाना जाता है। इस देश में महिलाओं और पुरुषों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। सरकार में उच्च पदों पर महिलाएं सेवा देती आ रही हैं लेकिन यहां की युवा लड़कियां और महलिाएं एक सोशल मीडिया ट्रेंड को तेजी से फॉलो कर रही हैं। यह ट्रेंड है अपनी नौकरी छोड़ने का।
25 साल की विमला लार्सन ने छोड़ी जॉब
रिपोर्टों के मुताबिक 25 साल की विमला लार्सन जो कि एक ग्रोसरी स्टोर, केयर होम और फैक्टरी में काम करती थीं लेकिन इन्होंने एक साल पहले ये सभी नौकरियां छोड़ दीं। इन्होंने अपनी नौकरी इसलिए छोड़ी कि इन्हें घर पर गर्लफ्रेंड (महिला दोस्त) के रूप में रहना था।
गर्लफ्रेंड के रूप में ज्यादा खुशी
लार्सन कहती हैं कि गर्लफ्रेंड के रूप में उन्हें इतनी खुशी मिल रही है जितनी कि पहले कभी नहीं मिली। वह कहती हैं कि उनका जीवन बहुत ही आरामदायक हो गया है। वह तनाव में नहीं रहती हैं।
जिम, कॉफी पीते या किचन में बीताती हैं समय
लार्सन के ब्वॉयफ्रेंड घर से दूर फिनांस में काम करते हैं। जबकि वह अपना समय जिम, कॉफी पीते या किचन में बीताती हैं। वह अपनी लाइफस्टाइल के अनुभव इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक पर शेयर करती हैं। लार्सन के 11 हजार फॉलोअर्स हैं और उनके कुछ पोस्ट्स पर 4 लाख से अधिक लाइक हैं। हालांकि, वह कहती हैं कि अपने सोशल मीडिया के कंटेंट से कमाई नहीं करती हैं।
स्कूल गर्ल्स में यह ट्रेंड ज्यादा
स्वीडन के युवाओं पर सबसे बड़ा सर्वे करने वाली एजेंसी उंगडोमस्बारोमेटर्न ने एक साल पहले 'सॉफ्ट गर्ल' ट्रेंड के बारे में बताया। इसी एजेंसी द्वारा बीते अगस्त में किए गए एक अन्य सर्वे में कहा गया कि 'सॉफ्ट गर्ल' का ट्रेंड खासकर स्कूल जाने वाली लड़कियों में ज्यादा लोकप्रिय हुआ है।
बॉस गर्ल' बनना पसंद नहीं
ट्रेंड दिखाता है कि लड़कियां 'बॉस गर्ल' बनकर नहीं रहना चाहतीं।
'सॉफ्ट गर्ल्स' कितनी हैं, इस पर आधिकारिक डाटा नहीं
हालांकि, जॉब छोड़ने वाली स्वीडन में कितनी 'सॉफ्ट गर्ल्स' हैं, इसका कोई आधिकारिक डाटा नहीं है। फिर भी एजेंसी की रिसर्चर जोहाना गोरानसन का कहना है कि यह संख्या कम हो सकती है।
फैटी लिवर का पक्का इलाज हैं घर में रखी यें चीजें, कुछ ही दिन में दूर होगा Liver Damage का खतरा
डॉ. मनमोहन सिंह के वो 10 बडे़ विचार, जिसमें झलकती है उनकी ईमानदारी, दे जाती है राजनीति की बड़ी सीख
बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited