133 KM लंबा वो एक्सप्रेसवे, जिसपर कभी नहीं लगता जाम, एक साथ दौड़ती हैं 26 गाड़ियां, टोल के लिए भी नहीं लगती लाइन
दुनिया में ऐसे तो एक्सप्रेसवे का निर्माण ही जाम मुक्त और तेज सड़क परिवहन के लिए हुआ था, लेकिन आज हाल ये है कि इन एक्सप्रेसवे पर भी भयंकर जाम लगता है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा एक्सप्रेसवे भी है, जिसका निर्माण सालों पहले हुआ था, फिर आजतक कभी जाम नहीं लगा। जबकि लाखों गाड़ियां रोज इस एक्सप्रेसवे से गुजरती हैं। अमेरिका में स्थित आईएच-10 केटी फ्रीवे (I 10 katy freeway) पर आजतक जाम नहीं लगा है। इसका कारण है, इसका दुनिया का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे होना।

कितना चौड़ा है केटी फ्रीवे
अमेरिका के टेक्सास में स्थित केटी फ्रीवे इतना चौड़ा है कि यहां पर एक साथ 26 गाड़ियां गुजर सकती है। केटी फ्रीवे पर कुछ 26 लेन हैं। कैटी फ़्रीवे में 12 मुख्य लेन (प्रत्येक दिशा में छह), आठ फीडर लेन और छह प्रबंधित लेन हैं। प्रबंधित लेन पीक ऑवर्स के दौरान बड़े पैमाने पर परिवहन और उच्च-व्यस्तता वाले वाहनों को ले जाती हैं और ऑफ-पीक अवधि के दौरान टोल शुल्क के लिए उपलब्ध रहती है।

कहां-कहां से होकर गुजरता है केटी फ्रीवे
केटी फ्रीवे, दक्षिणी संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमुख पूर्व-पश्चिम अंतरराज्यीय राजमार्ग है। अमेरिका के टेक्सास राज्य में, यह न्यू मैक्सिको की सीमा पर एंथोनी से पूर्व की ओर, एल पासो, सैन एंटोनियो और ह्यूस्टन से होते हुए ऑरेंज में लुइसियाना की सीमा तक जाता है। ह्यूस्टन से पश्चिम की ओर जाने वाले I-10 को कैटी फ़्रीवे कहा जाता है क्योंकि यह कैटी की ओर जाता है।

कब बना कैटी फ्रीवे
कैटी फ्रीवे को 1983 में बनाया गया था। तब टेक्सास में इतना लंबा जाम लगता था कि मत पूछिए। इन जामों से मुक्ति के लिए ही इसका निर्माण हुआ, बाद में जब जरूरत महसूस हुई तो 2008 में इसे और इतना चौड़ा किया गया कि यह समस्या ही खत्म हो गई।

नहीं लगता कभी जाम
कैटी फ्रीवे पर कभी जान नहीं लगता। यहां तक की टोल देने के समय भी जाम नहीं लगता। सबकुछ ऑटोमेटिक होता है। टोल के लिए भी रुकने की जरूरत नहीं है। इसके सभी लेन पर टोल बूथ बने हुए हैं जो कैमरे से लैस हैं। इन कैमरों से गाड़ियों का नंबर प्लेट स्कैन किया जाता है और टोल टिकट, गाड़ी मालिक तक पहुंच जाता है।

कैटी फ्रीवे पर रोजाना कितनी गाड़ियां
दुनिया के सबसे चौड़े एक्सप्रेसवे पर रोजाना ढाई लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इतनी गाड़ियों के गुजरने के बाद भी यहां के लेन खाली मिलते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज भी बने हुए हैं, जिससे ड्राइवर दूसरे हाईवे पर निकल सकते हैं।

कितना लंबा है कैटी फ्रीवे
कैटी फ्रीवे 133 किलो मीटर लंबा है। मतलब लंबाई में ज्यादा नहीं है, लेकिन चौड़ाई में यह सबसे आगे है। I-10 की एक तिहाई से ज़्यादा लंबाई टेक्सास में स्थित है। इसके जरिए लॉस एंजिल्स जाना भी आसान हो जाता है।

अपराध नियंत्रण सिस्टम से लैस
कैटी फ्री वे अपराध नियंत्रण सिस्टम से भी लैस है। दरअसल इस एक्सप्रेसवे पर जितने टोल बूथ लगे हैं, वो कैमरे से संचालित होते हैं, कैमरे जब गाड़ियों का नंबर लेकर डेटाबेस में भेजते हैं तो यहां वो सिस्टम काम करता है और संदिग्ध गाड़ियों पर अलर्ट जारी कर देता है।
पुणे का ऐतिहासिक नाम क्या था, जानें शहर का अतीत
Mar 30, 2025

त्वचा पर जादू कर देती है ये लाल-गुलीब चीज, एक बार खाते ही आ जाएगा निखार, फायदे जान आप भी खाने लगेंगे

आधी रह गई सैलरी फिर भी IPL 2025 में कहर बरपा रहा ये खिलाड़ी

ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में, स्टार्क ने बनाया सुपर IPL रिकॉर्ड

कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में कर दी रनों की बारिश

गुर्दे से लिए जहर साबित होता है जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, जानें किडनी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, यहां से भेजें Eid Mubarak शायरी

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज तरुण अग्रवाल का मुंबई में हुआ निधन, हादसे के बाद चल रहा था इलाज

अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस

दुल्हन के कजन्स ने दी ऐसी परफॉरमेंस, खड़े-खड़े कर दिया दूल्हे राजा को रोस्ट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Nitish Rana Half century: नीतीश राणा का गरजा बल्ला, सीएसके के गेंदबाजों के उड़ाए होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited