ऐसा शहर, जहां 1900 पहुंच गया AQI; हर सांस के साथ तेजी से छोटी हो रही जिंदगी की डोर
वायु प्रदूषण के कारण लोगों शहरों में सांसों पर पहरा लगा हुआ है। AQI लगातार बेहद खराब श्रेणी में होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए पटाखों के धुएं और यूपी-पंजाब-हरियाणा में पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उत्तर भारत के ज्यादातर जगहों पर AQI 300 से 600 के बीच बना हुआ है। हमारे पड़ोसी देश का एक शहर है, जहां पर आ AQI 1900 तक पहुंच गया।
वो जन्म्या ही नहीं
ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जिसने लाहौर नहीं देखा, वो जन्मा ही नहीं। पंजाबी की इस कहावत के जरिए लाहौर की खूबसूरती के बारे में बताया गया है। लेकिन इन दिनों लाहौर में सांस लेना दूभर हो रखा है। पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार 2 नवंबर को AQI 1900 तक पहुंच गया।
कल 1000 था AQI
पड़ोसी देश पाकिस्तान के खूबसूरत शहर लाहौर में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर बना हुआ है। कल यानी रविवार 3 नवंबर को लाहौर का AQI 1000 था। बता दें कि लाहौर, पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
दुनिया में नंबर 1 पर लाहौर
शनिवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास लाहौर में अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। राज्य सरकार और स्विस ग्रुप IQAir ने डाटा जारी किया है, जिसके अनुसार रविवार को लाहौर दुनिया में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर रहा।
वर्क फ्रॉम होम की घोषणा
प्रदूषण से निजात पाने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लान के तहत लाहौर प्रशासन ने 50 फीसद कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कई शहरों में प्राइमरी स्कूलों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
मास्क पहनें बच्चे
सरकार ने माता-पिता को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चे मास्क पहनें। पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर के ऊपर स्मॉग की एक मोटी परत जमी हुई है।
घरों में कैद हुए लोग
मरियम औरंगजेब ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। दरवाजे, खिड़कियां बंद रखें और बिना वजह के घर से बाहर निकलने को मना किया गया है।
अस्पताल अलर्ट पर
किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए लाहौर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों में स्मॉग काउंटर तक बनाए गए हैं। सरकार ने लाहौर में थ्री-व्हीलर्स पर बैन लगा दिया है और सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है।
भारत पर आरोप
लाहौर में इतने ज्यादा AQI के लिए पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने भारत पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हवा के साथ इतना ज्यादा वायु प्रदूषण पड़ोसी देश भारत से पाकिस्तान में आ रहा है।
हम नहीं सुलझा सकते प्रदूषण की समस्या
मंत्री ने प्रदूषण की समस्या को सुलझाने से हाथ खड़े कर लिए हैं। उनका कहना है कि भारत से बात किए बिना हम इस समस्या को नहीं सुलझा सकते। बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली की ही तरह सर्दियों में प्रदूषण लाहौर की भी स्थायी समस्या है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited