ऐसा शहर, जहां 1900 पहुंच गया AQI; हर सांस के साथ तेजी से छोटी हो रही जिंदगी की डोर
वायु प्रदूषण के कारण लोगों शहरों में सांसों पर पहरा लगा हुआ है। AQI लगातार बेहद खराब श्रेणी में होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए पटाखों के धुएं और यूपी-पंजाब-हरियाणा में पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उत्तर भारत के ज्यादातर जगहों पर AQI 300 से 600 के बीच बना हुआ है। हमारे पड़ोसी देश का एक शहर है, जहां पर आ AQI 1900 तक पहुंच गया।
वो जन्म्या ही नहीं
ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जिसने लाहौर नहीं देखा, वो जन्मा ही नहीं। पंजाबी की इस कहावत के जरिए लाहौर की खूबसूरती के बारे में बताया गया है। लेकिन इन दिनों लाहौर में सांस लेना दूभर हो रखा है। पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार 2 नवंबर को AQI 1900 तक पहुंच गया।
कल 1000 था AQI
पड़ोसी देश पाकिस्तान के खूबसूरत शहर लाहौर में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर बना हुआ है। कल यानी रविवार 3 नवंबर को लाहौर का AQI 1000 था। बता दें कि लाहौर, पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
दुनिया में नंबर 1 पर लाहौर
शनिवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास लाहौर में अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। राज्य सरकार और स्विस ग्रुप IQAir ने डाटा जारी किया है, जिसके अनुसार रविवार को लाहौर दुनिया में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर रहा।
वर्क फ्रॉम होम की घोषणा
प्रदूषण से निजात पाने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लान के तहत लाहौर प्रशासन ने 50 फीसद कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कई शहरों में प्राइमरी स्कूलों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
मास्क पहनें बच्चे
सरकार ने माता-पिता को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चे मास्क पहनें। पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर के ऊपर स्मॉग की एक मोटी परत जमी हुई है।
घरों में कैद हुए लोग
मरियम औरंगजेब ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। दरवाजे, खिड़कियां बंद रखें और बिना वजह के घर से बाहर निकलने को मना किया गया है।
अस्पताल अलर्ट पर
किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए लाहौर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों में स्मॉग काउंटर तक बनाए गए हैं। सरकार ने लाहौर में थ्री-व्हीलर्स पर बैन लगा दिया है और सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है।
भारत पर आरोप
लाहौर में इतने ज्यादा AQI के लिए पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने भारत पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हवा के साथ इतना ज्यादा वायु प्रदूषण पड़ोसी देश भारत से पाकिस्तान में आ रहा है।
हम नहीं सुलझा सकते प्रदूषण की समस्या
मंत्री ने प्रदूषण की समस्या को सुलझाने से हाथ खड़े कर लिए हैं। उनका कहना है कि भारत से बात किए बिना हम इस समस्या को नहीं सुलझा सकते। बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली की ही तरह सर्दियों में प्रदूषण लाहौर की भी स्थायी समस्या है।
हेमा हों या रेखा..जया बच्चन के मुगलिया शौक से जल भुन जाती हैं हसीनाएं, ऐश्वर्या राय की सास के आगे नहीं टिकता कोई
जरूरी काम पर जाते समय इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ, तुरंत रोक देना चाहिए काम
भारत के किस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
IQ Test: आंखों की स्पीड बताएगी ये पहेली, 5 सेकंड में 64 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'महान'
किडनी के पक्के दोस्त हैं ये 4 फूड्स, गुर्दे की बीमारियों को करते हैं जड़ से खत्म
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ONGC आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का कॉन्ट्रैक्ट
दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
'Pati Patni Aur Woh 2' में कार्तिक आर्यन संग बनेगी Raveena Tandon की जोड़ी !! सिजलिंग अवतार में आएंगी नजर
Bigg Boss 13 में Mahira Sharma की थी सिद्धार्थ शुक्ला संग ऐसी बान्डिंग, बताया कैसा था एक्टर का असली स्वभाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited