ऐसा शहर, जहां 1900 पहुंच गया AQI; हर सांस के साथ तेजी से छोटी हो रही जिंदगी की डोर
वायु प्रदूषण के कारण लोगों शहरों में सांसों पर पहरा लगा हुआ है। AQI लगातार बेहद खराब श्रेणी में होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए पटाखों के धुएं और यूपी-पंजाब-हरियाणा में पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उत्तर भारत के ज्यादातर जगहों पर AQI 300 से 600 के बीच बना हुआ है। हमारे पड़ोसी देश का एक शहर है, जहां पर आ AQI 1900 तक पहुंच गया।
वो जन्म्या ही नहीं
ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जिसने लाहौर नहीं देखा, वो जन्मा ही नहीं। पंजाबी की इस कहावत के जरिए लाहौर की खूबसूरती के बारे में बताया गया है। लेकिन इन दिनों लाहौर में सांस लेना दूभर हो रखा है। पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार 2 नवंबर को AQI 1900 तक पहुंच गया।
कल 1000 था AQI
पड़ोसी देश पाकिस्तान के खूबसूरत शहर लाहौर में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर बना हुआ है। कल यानी रविवार 3 नवंबर को लाहौर का AQI 1000 था। बता दें कि लाहौर, पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
दुनिया में नंबर 1 पर लाहौर
शनिवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास लाहौर में अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। राज्य सरकार और स्विस ग्रुप IQAir ने डाटा जारी किया है, जिसके अनुसार रविवार को लाहौर दुनिया में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर रहा।
वर्क फ्रॉम होम की घोषणा
प्रदूषण से निजात पाने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लान के तहत लाहौर प्रशासन ने 50 फीसद कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कई शहरों में प्राइमरी स्कूलों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
मास्क पहनें बच्चे
सरकार ने माता-पिता को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चे मास्क पहनें। पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर के ऊपर स्मॉग की एक मोटी परत जमी हुई है।
घरों में कैद हुए लोग
मरियम औरंगजेब ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए 50 फीसद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। दरवाजे, खिड़कियां बंद रखें और बिना वजह के घर से बाहर निकलने को मना किया गया है।
अस्पताल अलर्ट पर
किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए लाहौर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों में स्मॉग काउंटर तक बनाए गए हैं। सरकार ने लाहौर में थ्री-व्हीलर्स पर बैन लगा दिया है और सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है।
भारत पर आरोप
लाहौर में इतने ज्यादा AQI के लिए पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने भारत पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हवा के साथ इतना ज्यादा वायु प्रदूषण पड़ोसी देश भारत से पाकिस्तान में आ रहा है।
हम नहीं सुलझा सकते प्रदूषण की समस्या
मंत्री ने प्रदूषण की समस्या को सुलझाने से हाथ खड़े कर लिए हैं। उनका कहना है कि भारत से बात किए बिना हम इस समस्या को नहीं सुलझा सकते। बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली की ही तरह सर्दियों में प्रदूषण लाहौर की भी स्थायी समस्या है।
मिलिंद सोमन का फेवरेट है ये देसी फूड, 58 की उम्र में भी बनाए रखता है 38 जैसी जवानी, पेट पर चमकते हैं बिस्किट जैसे एब्स
PHOTO: लड़की के हाथ में लठ देखकर घबरा गए शेर और शेरनी, डरकर आगे-आगे चलने लगे चुपचाप
आखिर क्यों पैसा बहाकर बाली घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको नहीं पाओगे रोक
कारों के मामले में भी सलमान के डैडी हैं सलीम खान, खरीदी ये कार
IPL 2025 में कोहली नहीं इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB
IND vs NZ: रोहित शर्मा टेस्ट में लगातार क्यों हो रहे फेल? संजय मांजरेकर ने बताई वजह
5 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए कार्तिक महीने की विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Within 100 Kms Amritsar: अमृतसर के पास स्थित है ये अनूठी जगह, बेहद कम टाइम में कर सकते हो एक्सप्लोर
'रेड फ्लैग' का टैग मिलते ही कंवर ढिल्लों ने बदले सुर, सफाई देते हुए बोले- मैं बेवकूफ नहीं हूं कि एलिस को...
शानदार: बुजुर्ग ने 'CM' से लगाई गुहार, तो संडे को भी बैंक खोलकर मिली 'मदद'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited