ये है दुनिया की सबसे सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन, लेकिन सबसे खूबसूरत यात्रा इसी में होती है
दुनियाभर में ट्रेनें यातायात का सबसे सुगम और सस्ते साधन हैं। ट्रेनों के जरिए लंबी दूरी को जल्दी पूरा किया जा सकता है। दुनिया में जहां बुलेट ट्रेन जैसे हवा से बातें करने वाली ट्रेनें हैं तो ऐसा ट्रेनें भी हैं, जिनकी रफ्तार बहुत ही कम है। स्पीड कम होने के बावजूद यह ट्रेनें लोगों के बीच बहुत मशहूर हैं। चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में। लेकिन बता दें कि सबसे सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन भारत की कोई ट्रेन नहीं है।
भारत में नहीं सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेलवे पूरे देश को एक सूत्र में पिरोती है। भारत के पहाड़ी इलाकों में कई टॉय ट्रेनें चलती हैं, जिनकी स्पीड कम होती है। लेकिन बात एक्सप्रेस ट्रेन की हो तो दुनिया की सबसे स्लो एक्सप्रेस ट्रेन भारत की नहीं है।
सबसे सुस्त ट्रेन का नाम
दुनिया की सबसे सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसका नाम ग्लेशियर एक्सप्रेस है और यह सिर्फ 291 किमी के सफर को पूरा करने में 8 घंटे का समय ले लेती है। इतनी दूरी को तय करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों को इसका आधा समय लगता है।
कहां चलती है ग्लेशियर एक्सप्रेस
दुनिया की सबसे सुस्त एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक स्वीटजर्लैंड में चलती है। यह ट्रेन बहुत ही खूबसूरत दर्रों से होकर गुजरती है।
क्यों है सबसे स्लो एक्सप्रेस
ग्लेशियर एक्सप्रेस ट्रेन स्वीटजर्लैंड में पहाड़ी इलाकों में शान से चलती है। यही कारण है कि इसे दुनिया की सबसे स्लो एक्सप्रेस ट्रेन माना जाता है।
आर्चब्रिज को पार करती है ट्रेन
यह ट्रेन Oberalp Pass से गुजरती है, जो इसकी यात्रा का सबसे ऊंचा प्वाइंट है और 213 मीटर ऊंचे आर्च ब्रिज Landwasser Viaduct को भी पार करती है यह एक्सप्रेस ट्रेन
91 गुफाएं और 291 पुल
ग्लेशियर एक्सप्रेस को अपना 291 किमी लंबा सफर तय करने में 8 घंटे लगते हैं। इस दौरान यह 91 गुफाओं और 291 पुलों से होकर गुजरती है। इस ट्रेन में बैठकर खूबसूरत पहाड़ों, घास के मैदानों और झीलों को देख सकते हैं।
बच्चों को फ्री सवारी
ग्लेशियर एक्सप्रेस ट्रेन में 6 साल तक के बच्चों को मुफ्त में सवारी का मौका मिलता है, जबकि 6 से 16 साल तक के बच्चों को टिकट में 50 फीसद की छूट मिलती है। अगर माता-पिता के साथ आ रहे हैं तो 16 साल के बच्चों को भी मुफ्त सवारी का मौका मिलता है।
ये खूबसूरत नजारे आप कभी नहीं भूल पाएंगे
ऐसे नजारों के लिए पर्यटक स्विटजर्लैंड जाते हैं
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited