यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर में अब आपकी जेब और होगी ढीली, इतना बढ़ गया Toll Tax

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करना फिर से महंगा होने जा रहा है ,यमुना प्राधिकरण ने टोल टैक्स (Yamuna Expressway Toll Tax) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, यानी आपको अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा, नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी, बता दें कि मार्च 2022 में टोल दरें 12 फीसदी बढ़ाई गई थीं और अब ये बढ़ोतरी की गई है।

01 / 07
Share

​यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना और महंगा पड़ेगा​

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब आपको और महंगा पड़ेगा जी हां, यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ा (Yamuna Expressway Toll Tax Increased) दी गई और नई दरें जारी की गई है,नई दरें लागू होने के बाद सफर करने के दौरान ज्यादा पैसे देने होंगे, यानी 4 प्रतिशत टोल बढ़ाने पर मुहर लगी है, नई टोल टैक्स दरें ( Yamuna Expressway Toll Tax New Rate List) 1 अक्टूबर से लागू होंगी टोल की दरें बढ़ाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी दे दी है।

02 / 07
Share

​4 प्रतिशत टोल बढ़ाने पर मुहर लगी​

यमुना प्राधिकरण ने टोल की दरें बढ़ाने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई थी, जिसमें दरें बढ़ाने को मंजूरी दी गई, इसमें 4 प्रतिशत टोल बढ़ाने पर मुहर लगी है।

03 / 07
Share

​इससे पहले 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी​

यमुना एक्सप्रेसवे को ताज एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है एक अंतराल बाद इस पर टोल टैक्स दरें बढ़ाई गई हैं इससे पहले मार्च 2022 में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।

04 / 07
Share

​यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है

165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है, जो मथुरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है, एक अनुमान के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर हर दिन करीब 35 हजार से ज्यादा वाहन निकलते हैं।

05 / 07
Share

​मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर Toll Tax​

अभी यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन जैसे मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें है। बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर है तो वहीं कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर Toll Tax है।

06 / 07
Share

​यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है​

यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है उसने प्राधिकरण को टोल दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

07 / 07
Share

​अब ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का 270 रुपये से 295 रुपये​

अब ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का 270 रुपये से 295 रुपये वहीं इस दूरी के लिए बसों का टोल 895 रुपये से 935 रुपये कर दिया गया है वहीं इसके अलावा ओवर साइज वाहनों को 1760 रुपये के बजाय अब 1835 रुपये चुकाना होगा।