NASA ने तारा निर्माण समूहों की कैप्चर कीं वो 5 तस्वीरें, जिन्हें कभी नहीं देखा आपने!

NASA Star Clusters: अंतरिक्ष में एक से बढ़कर एक अद्भुत नजारे मौजूद हैं जिनमें से ज्यादातर तो हमारी कल्पनाओं से भी परे हैं, लेकिन उन्नत और शक्तिशाली जेम्स वेब, हबल जैसे टेलीस्कोपों की मदद से कुछ संरचनाओं को कैप्चर किया गया है, जिन्हें देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इन्हीं तस्वीरों में ऐसी तस्वीरें भी शामिल हैं, जो तारा निर्माण समूहों की हैं और आज हम अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) द्वारा कैप्चर किए गए 5 तारा निर्माण क्षेत्रों को करीब से देखेंगे।

01 / 06
Share

तारकीय नर्सरी क्या है?

Star Clusters: आकाशगंगाओं में मौजूद धूल और गैस के विशाल बादलों को तारा निर्माण क्षेत्र कहा जाता है, जहां पर तारों का निर्माण होता है। इन्हें तारकीय नर्सरी भी कहा जाता है। और पढ़ें

02 / 06
Share

एनजीसी 2005

NGC 2005: अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा की सबसे बड़ी उपग्रह आकाशगंगा बड़े मैगेलैनिक क्लाउड (Large Magellanic Cloud) में NGC 2005 के तारों की रासायनिक संरचना आस-पास के तारों से अलग है। NGC 2005 का हजारों-लाखों तारों वाला गोलाकार समूह विशालकाय और घना है। (फोटो साभार: NASA/Hubble/James Webb/ESA)और पढ़ें

03 / 06
Share

विशाल तारा निर्माण क्षेत्र

G35.2-0.7N Star Cluster: पृथ्वी से लगभग 7,200 प्रकाश वर्ष दूर एक्विला तारामंडल में स्थित G35.2-0.7N को उच्च द्रव्यमान वाले तारा निर्माण का केंद्र माना जाता है। इस क्षेत्र में बनने वाले तारे इतने विशाल होते हैं कि वे विनाशकारी सुपरनोवा के रूप में अपना जीवन समाप्त कर देंगे। हालांकि, जब तारे बनते हैं उस वक्त भी वे अपने आस-पास के वातावरण को बहुत प्रभावित करते हैं। (फोटो साभार: NASA/Hubble/James Webb/ESA)और पढ़ें

04 / 06
Share

एनजीसी 1841

NGC 1841: पृथ्वी से लगभग 1.62 लाख प्रकाश वर्ष दूर मेन्सा तारामंडल में स्थित एनजीसी 1841 की खोज खगोलविद जॉन हर्शेल ने 19 जनवरी 1836 को की थी, जो बड़े मैगेलैनिक क्लाउड का हिस्सा है। बता दें कि एनजीसी 1841 जैसे गोलाकार तारा समूह बेहद प्राचीन तारों की प्रणालियां हैं। (फोटो साभार: NASA/Hubble/James Webb/ESA)और पढ़ें

05 / 06
Share

एनजीसी 6530

NGC 6530: एनजीसी 6530 पृथ्वी से लगभग 4,350 प्रकाश वर्ष दूर धनु तारामंडल में स्थित है। एनजीसी 6530 का व्यास लगभग 14 प्रकाश वर्ष है तथा इसकी आयु 40 से 60 लाख साल के बीच है। यह गैस और धूल के एक विशाल अंतरतारकीय बादल लैगून नेबुला के भीतर स्थित है। (फोटो साभार: NASA/Hubble/James Webb/ESA)और पढ़ें

06 / 06
Share

एनजीसी 1651

NGC 1651: एनजीसी 1651 भी बड़े मैगेलैनिक क्लाउड का हिस्सा है। इसकी खोज खगोलविद जॉन हर्शेल ने 3 नवंबर, 1834 को की थी और एनजीसी 1651 की दूरी 1.62 लाख प्रकाश वर्ष दूर है। (फोटो साभार: NASA/Hubble/James Webb/ESA)और पढ़ें