NASA ने अंतरिक्ष की 5 सबसे दुर्लभ तस्वीरें कीं कैप्चर, जिन्हें देख खो जाएंगे आप

NASA Rare Images: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) अंतरिक्ष में होने वाली हलचलों में अपनी पैनी निगाह रखता है। तभी तो कई मौकों पर काफी दुर्लभ नजारा भी हम और आप देख पाते हैं। ऐसे में आज हम नासा की कुल दुर्लभ तस्वीरों को देखेंगे जिसमें न सिर्फ अंतरिक्ष की खूबसूरती दिख रही है, बल्कि इनमें ब्रह्मांडीय संरचनाओं के बनने की प्रक्रिया भी छिपी हुई हैं। इन तस्वीरों में सुपरनोवा का तैरता हुआ अवशेष, नेबुला और उसमें मौजूद तारा निर्माण क्षेत्र और रोशन हो रही एक स्पाइरल गैलेक्सी के आर्म्स दिखाई दे रहे हैं।

01 / 06
Share

नासा की दुर्लभ तस्वीरें

नासा सबसे शक्तिशाली और उन्नत स्पेस टेलीस्कोपों की मदद से ब्रह्मांड में झांकने की कोशिशें करता रहता है और इन्हीं तमाम कोशिशों की बदौलत कई रहस्यों से भी पर्दा उठा चुका है। नेबुला का संसार भी इन्हीं रहस्यों में शामिल है। नेबुला धूल और गैस की अद्भुत संरचना होती है जिसमें विभिन्न प्रकार के तारों का निर्माण होता है। (फोटो साभार: NASA)

02 / 06
Share

दो आकाशगंगाओं का होने वाला है विलय

UGC 2369: इस तस्वीर में मौजूद दो आकाशगंगाएं विलय की प्रक्रिया में हैं, जिन्हें यूजीसी 2368 के नाम से जाना जाता है। इस जोड़ी का आपसी गुरुत्वाकर्षण उन्हें एक-दूसरे के करीब खींचता है। आकाशगंगाओं का विलय होना एक आम बात है। हमारी घरेलू मिल्की-वे भी अरबों साल बाद पड़ोसी एंड्रोमेडा के साथ विलीन हो जाएगी। (फोटो साभार: NASA)

03 / 06
Share

एनजीसी 3432 आकाशगंगा

NGC 3432: घरेलू मिल्की-वे आकाशगंगा की तरह ही एनजीसी 3432 गैलेक्सी एक स्पाइरल गैलेक्सी है। जिसके स्पाइरल आर्म्स और कोर उभरकर सामने आ रहे हैं। लियो माइनर तारामंडल में दिखाई देने वाला एनजीसी 3432 पृथ्वी से लगभग 4.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

04 / 06
Share

डेम एल 190

DEM L 190: सुपरनोवा डेम एल 190 के अवशेष सुदूर अंतरिक्ष में तैर रहे हैं। ये जटिल तंतु बड़े मैगेलैनिक बादल में स्थित एक विशालकाय तारे की मृत्यु से उत्पन्न हुआ मलबा है। (फोटो साभार: NASA)

05 / 06
Share

टारेंटुला नेबुला

30 Doradus: 30 डोरैडस या टारेंटुला नेबुला पृथ्वी से लगभग 1.70 लाख प्रकाश वर्ष दूर लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित है। इस नेबुला में कई मिलियन युवा तारे ध्यान आकर्षित करने की होड़ में जुटे हुए हैं। इस नेबुला के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग 650 प्रकाश वर्ष है। यह नेबुला मिल्की-वे के पड़ोस में स्थित सबसे चमकीला तारा-निर्माण क्षेत्र है। (फोटो साभार: NASA)

06 / 06
Share

कोन नेबुला

Cone Nebula: गुस्से में ऊपर की ओर तेजी से बढ़ता हुआ महसूस हो रहा लाल मुंह का एक जानवर कोई और नहीं, बल्कि कोन नेबुला है, जो पृथ्वी से लगभग 2500 प्रकाश वर्ष दूर मोनोसेरोस तारामंडल में स्थित है। बता दें कि कोन नेबुला लगभग 7 प्रकाश वर्ष लंबा है। लाखों सालों में गर्म, युवा तारों से निकलने वाले रेडिएशन ने धीरे-धीरे नेबुला का तबाह कर दिया है। (फोटो साभार: NASA)