होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Supersonic Flight: 1207 KM प्रति घंटे की रफ्तार, 12 सफल परीक्षण... ध्वनि की गति से तेज उड़ा विमान

Supersonic Flight: अमेरिका की बूम कंपनी के एक विमान ने ध्वनि की रफ्तार को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया। अभी तक किसी भी निजी कंपनी के विमान ने ऐसा कारनामा नहीं किया। दुनिया का सबसे तेज विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बूम सुपरसोनिक ने कैलिफोर्निया के मोजावे में एक्सबी-1 डेमोंस्ट्रेटर फ्लाइट को पहली बार ध्वनि की गति से तेड़ उड़ान भरने में सफलता हासिल की तो चलिए विस्तार से सुपरसोनिक फ्लाइट के बारे में जानते हैं।

ध्वनि की गति से तेज उड़ा विमान ध्वनि की गति से तेज उड़ा विमान
01 / 06
Share

ध्वनि की गति से तेज उड़ा विमान

बूम सुपरसोनिक ने पहली सुपरसोनिक फ्लाइट की उड़ान पूरी की। बता दें कि एक्सबी-1 डेमोंस्ट्रेटर फ्लाइट ने पहली बार ध्वनि की रफ्तार से तेज उड़ान भरी जिसकी दुनिया भर में खूब वाहवाही हो रही है। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)

विमान की गर्जना से गूंजा आसमान विमान की गर्जना से गूंजा आसमान
02 / 06
Share

विमान की गर्जना से गूंजा आसमान

एक्सबी-1 डेमोंस्ट्रेटर फ्लाइट ने 35,000 फीट की ऊंचाई पर ध्वनि की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया। फ्लाइट ने 12 मिनट में 1207 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)

03 / 06
Share

सुपरसोनिक रफ्तार का यात्री विमान!

बूम सुपरसोनिक ध्वनि की रफ्तार से चलने वाले यात्री विमान बनाना चाहती है। ऐसे में सुपरसोनिक फ्लाइट के सफल परीक्षण को इस दिशा की ओर बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)

04 / 06
Share

12 सफल परीक्षण उड़ानें

एक्सबी-1 डेमोंस्ट्रेटर फ्लाइट ने मार्च 2024 से अब तक 12 सफल परीक्षण उड़ानें पूरी कर ली हैं। इससे पहले 10 जनवरी को फ्लाइट ने मैक 0.95 की रफ्तार पकड़ी थी। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)

05 / 06
Share

सुपरसोनिक यात्रा की हो सकती है शुरुआत

फ्लाइट के सफल परीक्षण के बाद यह तो स्पष्ट हो गया कि जल्द ही सुपरसोनिक यात्रा की शुरुआत हो सकती है। एक्सबी-1 डेमोंस्ट्रेटर फ्लाइट को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें 64 से 80 यात्री बैठ सकते हैं। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)

06 / 06
Share

कंपनी को मिले इतने ऑर्डर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी को अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस से 130 ऑर्डर और प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। (फोटो साभार: बूम कंपनी सीईओ @bscholl)