डिटेक्ट होने के कुछ घंटे बाद ही धरती से टकराई 'आसमानी आफत'; वैज्ञानिक भी हैं हैरान

Asteroid hit Earth: एस्टेरॉयड हमारी धरती के लिए हमेशा से खतरनाक रहे हैं, क्योंकि करोड़ों साल पहले एक एस्टेरॉयड के पृथ्वी के टकराने से बड़ी तबाही मची थी और डायनासोर का नामोनिशान मिट गया था। इस वजह से वैज्ञानिक धरती के करीब आने वाले एस्टेरॉयड्स, जिन्हें क्षुद्रग्रह या आसमानी आफत! भी कहा जाता है, की लगातार निगरानी करते हैं, लेकिन कई एस्टेरॉयड ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में तब पता चलता है जब वह पृथ्वी के बेहद करीब आ जाते हैं।

पृथ्वी से टकराया एस्टेरॉयड
01 / 05

पृथ्वी से टकराया एस्टेरॉयड

पिछले महीने पृथ्वी के वायुमंडल से एक एस्टेरॉयड उस वक्त टकराया जब उस एस्टेरॉयड को दो घंटे पहले ही डिटेक्ट किया गया था। दरअसल, यह एस्टेरॉयड प्रारंभिक प्रभाव निगरानी प्रणालियों से बच निकला था।

एस्टेरॉयड का आकार
02 / 05

एस्टेरॉयड का आकार

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 UQ था जिसका व्यास महज 3 फीट था और इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं था।

कब हुई थी एस्टेरॉयड खोज
03 / 05

कब हुई थी एस्टेरॉयड खोज?

हवाई में स्थित एटलस नामक सर्वेक्षण प्रणाली ने 22 अक्टूबर को 2024 UQ एस्टेरॉयड की खोज की थी। इसके बारे में पता चलने के कुछ घंटे के भीतर ही एस्टेरॉयड कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर के ऊपर वायुमंडल में जलकर राख हो गया।

कुछ घंटे पहले चला था पता
04 / 05

कुछ घंटे पहले चला था पता

यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के मुताबिक, 2024 UQ एस्टेरॉयड इस साल खोजा गया ऐसा तीसरा एस्टेरॉयड है जिसके बारे में पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने के कुछ घंटे या कुछ दिन पहले पता चला है।

अन्य एस्टेरॉयड कौन-कौन से थे
05 / 05

अन्य एस्टेरॉयड कौन-कौन से थे?

2024 UQ एस्टेरॉयड के अलावा 2024 बीएक्स1 एस्टेरॉयड और 2024 आरडब्ल्यू1 एस्टेरॉयड के बारे में तब पता चला जब वह कुछ घंटे बाद पृथ्वी से टकराने वाले थे। 2024 बीएक्स1 एस्टेरॉयड लगभग 3.3 फीट चौड़ा था, जो जनवरी में बर्लिन के ऊपर जलकर राख हो गया, जबकि 2024 आरडब्ल्यू1 सितंबर में फिलीपींस के ऊपर फटा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited