धरती की ओर 6.59 KM प्रति सेकंड की रफ्तार से बढ़ रहा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, NASA के खड़े हो गए कान!

Asteroid Toward's Earth: पृथ्वी को सबसे ज्यादा खतरा आसमान में मंडराने वाली चट्टानों से है। तभी तो आए दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड या कहें क्षुद्रग्रह का अलर्ट जारी करती है। आप लोगों को ऐसा जरूर लग सकता है कि आए दिन ऐसे अलर्ट जारी होते रहते हैं, लेकिन लगभग 65 मिलियन साल पहले एक विशालकाय चट्टान के पृथ्वी से टकराने की वजह से डायनासोर विलुप्त हो गए थे तो चलिए जानते हैं कि अब नासा ने किस चट्टान को लेकर दुनिया को अलर्ट किया है।

01 / 05
Share

एस्टेरॉयड का खतरा

पृथ्वी के करीब से आए दिन छोटे-बड़े आकार के एस्टेरॉयड गुजरते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ एस्टेरॉयड अपनी रफ्तार की वजह से खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे ही एक एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी हुआ है।

02 / 05
Share

आसमानी आफत

नासा ने 2024 XN1 नामक एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया है, जिसका आकार एकदम एक विशालकाय विमान जितना है, जिसकी चौड़ाई लगभग 120 फीट बताई जा रही है।

03 / 05
Share

क्या पृथ्वी से होगी टक्कर?

2024 XN1 एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर तो नहीं होगी, लेकिन यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से लगभग 44 लाख मील की दूरी से गुजर जाएगा।

04 / 05
Share

अंतरिक्ष में फर्राटा भर रहा एस्टेरॉयड

2024 XN1 एस्टेरॉयड तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। बकौल नासा, एस्टेरॉयड 24 दिसंबर को 6.59 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी के करीब से गुजरेगा।

05 / 05
Share

चार एस्टेरॉयड का अलर्ट

नासा ने 2024 XN1 के अलावा तीन और एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया है जिनमें 2017 YD2 एस्टेरॉयड, 2024 XN15 एस्टेरॉयड और 2024 XQ4 एस्टेरॉयड शामिल है।