बाल-बाल बची धरती! वायुमंडल से टकराने के बाद आग का गोला बना एस्टेरॉयड
Asteroid Hitting Earth: पृथ्वी के लिए हमेशा से एस्टेरॉयड, जिन्हें क्षुद्रग्रह भी कहा जाता है, खतरनाक रहे हैं। तभी तो लाखों साल पहले एक विशालकाय एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की वजह से डायनासोर विलुप्त हो गए थे। इस वजह से खगोलविद लगातार पृथ्वी के करीब आने वाली आसमानी वस्तुओं की निगरानी करते हैं। हाल ही में एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ और कैलिफोर्निया के तट से लगभग हजार किमी दूर आसमान में आग का गोला बनकर भट गया तो चलिए जानते हैं कि कब और कौन सा एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ है।
पृथ्वी के वायुमंडल से कब टकराया एस्टेरॉयड?
पृथ्वी के वायुमंडल से एक तीन मीटर चौड़ा एस्टेरॉयड तेजी से टकराया और 22 अक्टूबर को देखते ही देखते आग का गोला बन गया। हालांकि, इस एस्टेरॉयड से कोई नुकसान तो नहीं हुआ, क्योंकि जमीन पर गिरने से पहले ही उसमें धमाका हो गया।
क्या है एस्टेरॉयड का नाम?
A11dc6D (2024 UQ) नामक एस्टेरॉयड 21 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के तट से लगभग हजार किमी दूर वायुमंडल में दाखिल हुआ। बता दें कि यह 10वीं बार है जब किसी एस्टेरॉयड के प्रभाव के बारे में पहले से भविष्यवाणी की गई थी।
पहले भी टकरा चुका है एस्टेरॉयड
Asteroid towards Earth: इससे पहले फिलीपींस के आसमान में 5 सितंबर, 2024 को एक एस्टेरॉयड के भटने की घटना दर्ज की गई थी। हालांकि, मौजूदा एस्टेरॉयड की ऊर्जा फिलीपींस वाले एस्टेरॉयड की तुलना में कम थी।
एस्टेरॉयड की सालाना होती है टक्कर
Asteroid Alert: बकौल नासा, रोजाना पृथ्वी पर 100 टन से ज्यादा धूल और रेत के आकार के कण आते हैं और साल में कम से कम एक बार एक कार के आकार जितना एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराता है। इस टकराव की वजह से एस्टेरॉयड आग के गोले में तब्दील हो जाता है और सतह पर गिरने से पहले ही जल जाता है।
दक्षिण अफ्रीका में गिरा उल्कापिंड
दक्षिण अफ्रीका में अगस्त के माह में एक उल्कापिंड गिरा था जिसकी आवाज कई किमी तक सुनाई दी और भूकंप जैसा भी महसूस हुआ। दक्षिण अफ्रीका में 51 साल बाद ऐसा कुछ हुआ था। आखिरी बार 1973 में लिचटेनबर्ग में उल्कापिंड गिरा था।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited