दुनिया को डरा रहा तबाही वाला एस्टेरॉयड! इस साल पृथ्वी से हो सकती है टक्कर; वैज्ञानिकों के खड़े हुए कान
Asteroid Hitting Earth: एक के बाद एक पृथ्वी के नजदीक से एस्टेरॉयड गुजरते रहते हैं, लेकिन कुछ एस्टेरॉयड ऐसे भी होते हैं, जिनकी वजह से भीषण तबाही मच सकती है। इन्हीं एस्टेरॉयड्स में शामिल एक आसमानी चट्टान कुछ साल बाद पृथ्वी से टकरा सकती है। हालांकि, टकराव की संभावना कितनी है, इसके बारे में भी वैज्ञानिकों ने अनुमान जारी किया है। एस्टेरॉयड, जिन्हें हम क्षुद्रग्रह भी कहते हैं, का अलर्ट ही काफी होता है, क्योंकि 6.6 करोड़ साल पहले एक एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की वजह से डायनासोर का नामोनिशान तक मिट गया था। ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि यह हमारे ग्रह के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

पृथ्वी को डराने आ रहा एस्टेरॉयड
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एस्टेरॉयड को खोज निकाला है, जिसकी साल 2032 में पृथ्वी से टक्कर हो सकती है। हालांकि, वैज्ञानिक अभी इस एस्टेरॉयड को समझने की जुगत में लगे हुए हैं।

एस्टेरॉयड का क्या है नाम?
तबाही मचाने की क्षमता रखने वाले इस एस्टेरॉयड का वैज्ञानिक नाम 2024 YR4 एस्टेरॉयड है। हाल ही में खोजा गया 2024 YR4 एस्टेरॉयड आगामी 7 सालों में पृथ्वी के नजदीक आ सकता है और माना जा रहा है कि यह एस्टेरॉयड 130 से 300 फीट चौड़ा हो सकता है।

क्या करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड?
जैसे-जैसे वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, वैसे-वैसे यह भी पता चल ही जाएगा कि यह एस्टेरॉयड नजदीक से गुजरेगा या फिर इसके टकराने की प्रबल संभावना है। करीब से गुजरने की बात इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि आए दिन पृथ्वी के नजदीक से एस्टेरॉयड गुजरते रहते हैं।

टकराव की कितनी है संभावना
2024 YR4 एस्टेरॉयड सात साल बाद 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकरा सकता है। हालांकि, टकराव की संभावना 83 में से एक है। 2024YR4 एस्टेरॉयड 2032 में धरती से करीब एक लाख किमी दूर से गुजर सकता है, लेकिन अगर इसकी कक्षा में थोड़ा भी बदलाव हुआ तो वह पृथ्वी से टकरा सकता है।

NASA के बाद ESA ने भी की पुष्टि
नासा के बाद यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने भी 2024YR4 एस्टेरॉयड की पुष्टि की है। ईएसए 2024YR4 एस्टेरॉयड पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। बकौल ईएसए, एस्टेरॉयड के 2032 में पृथ्वी के पास से गुजरने की लगभग 99 फीसद संभावना है, लेकिन संभावित प्रभाव को अभी पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है।

अभी पृथ्वी से कितना दूर है एस्टेरॉयड
वैज्ञानिकों ने जिस 2024YR4 एस्टेरॉयड की चेतावनी जारी की है, वह वर्तमान में पृथ्वी से लगभग 4.3 करोड़ किमी दूर है। हालांकि, चेतावनी जारी करने वाले वैज्ञानिकों ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान भविष्यवाणियां शुरुआती अवलोकनों पर आधारित हैं।

OMG: आंधी-तूफान से भी तेज चलती है यह ट्रेन! पलक झपकते ही आंखों से हो जाती है ओझल

क्या Nose टूटने भर से क्रैश हो जाता है प्लेन! जानें क्या होता है जहाज की नाक का काम, पायलट को देती है ये जानकारी

चंद पैसों के लिए नहीं डगमगाए इन सितारों के कदम, एक झटके में ठुकरा दिए करोड़ों के फेयरनेस क्रीम के ऐड

RCB ने खरीदा सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज, IPL प्लेऑफ से पहले बड़ा कदम

सुपर कंप्यूटर से पूछी धरती खत्म होने की 'आखिरी तारीख', जो-जो बताया सुनकर हिल जाएंगे

कल का मौसम 23 May 2025 : मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा तूफान, ओलावृष्टि-बिजली से रहें सावधान; IMD का बड़ा अलर्ट

गंभीर बीमारियों में सुपरफूड का काम करते हैं ये फल, एक्सपर्ट से जानें किसे खाने से दूर होती है कौन सी समस्या

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim बने मामा-मामी, बहन सबा इब्राहिम के घर गूंजी किलकारी

राजकुमार राव के हाथ लगी शूजीत सरकार की कॉमेडी मूवी, दूसरे हीरो की तलाश शुरू

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited