421 KM की ऊंचाई से NASA के अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर कीं अद्भुत तस्वीरें

Earth Breathtaking Images From Space: धरती से लगभग 421 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन हर साल कई अद्भतु तस्वीरें साझा करता है जिसको देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इस साल की स्पेस स्टेशन से धरती के कई दिलकश नजारे सामने आए और अगर आप उन नजारों को नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको 5 दमदार लुभावने नजारे दिखाने वाले हैं।

मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
01 / 05

मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों का तकनीकी रूप से कैमरे के साथ बढ़िया तालमेल होता है और फोटोग्राफी का वास्तविक लाभ तो अंतरिक्ष यात्री ही उठाते हैं, क्योंकि वह हर 90 मिनट में हमारे ग्रह का चक्कर लगाते हैं। (फोटो साभार: NASA)

धूमकेतु से लेकर नॉर्दन लाइट्स तक
02 / 05

धूमकेतु से लेकर नॉर्दन लाइट्स तक

नीले धूमकेतुओं और नॉर्दन लाइट्स से लेकर बर्फीले ज्वालामुखी और घुमावदार नदियों तक पृथ्वी से लगभग 421 किमी की ऊंचाई से दिखने वाले नजारे आपको निराश नहीं करेंगे। आईएसएस से दिखाई देने वाले नजारों की तुलना आप किसी अन्य से कर ही नहीं पाएंगे। (फोटो साभार: https://x.com/dominickmatthew)

Hurricane
03 / 05

Hurricane

Comet
04 / 05

Comet

Patagonia
05 / 05

Patagonia

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited