421 KM की ऊंचाई से NASA के अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर कीं अद्भुत तस्वीरें

Earth Breathtaking Images From Space: धरती से लगभग 421 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन हर साल कई अद्भतु तस्वीरें साझा करता है जिसको देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इस साल की स्पेस स्टेशन से धरती के कई दिलकश नजारे सामने आए और अगर आप उन नजारों को नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको 5 दमदार लुभावने नजारे दिखाने वाले हैं।

01 / 05
Share

मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों का तकनीकी रूप से कैमरे के साथ बढ़िया तालमेल होता है और फोटोग्राफी का वास्तविक लाभ तो अंतरिक्ष यात्री ही उठाते हैं, क्योंकि वह हर 90 मिनट में हमारे ग्रह का चक्कर लगाते हैं। (फोटो साभार: NASA)

02 / 05
Share

धूमकेतु से लेकर नॉर्दन लाइट्स तक

नीले धूमकेतुओं और नॉर्दन लाइट्स से लेकर बर्फीले ज्वालामुखी और घुमावदार नदियों तक पृथ्वी से लगभग 421 किमी की ऊंचाई से दिखने वाले नजारे आपको निराश नहीं करेंगे। आईएसएस से दिखाई देने वाले नजारों की तुलना आप किसी अन्य से कर ही नहीं पाएंगे। (फोटो साभार: https://x.com/dominickmatthew)

03 / 05
Share

हर साल सैकड़ों नजारे होते हैं कैप्चर

आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री हर साल सैकड़ों अद्भुत नजारे कैप्चर करते हैं, लेकिन उनसे से कुछ चुनिंदा तस्वीरें ही आप और हम तक पहुंच पाती है। (फोटो साभार: NASA)

04 / 05
Share

धूमकेतु का अद्भुत नजारा

नासा के अंतरिक्ष यात्री मैट डोमिनिक ने सितंबर 2024 में सूर्योदय से ठीक पहले ऑरोरा के बीच मौजूद धूमकेतु का दुर्लभ नजारा साझा किया था। इस तस्वीर में आपको धूमकेतु के साथ-साथ पीछे की ओर हरे रंग की उठती हुई नॉर्दन लाइट्स दिखाई देंगी। (फोटो साभार: https://x.com/dominickmatthew)

05 / 05
Share

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है पैटागोनिया?

नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग ने नवंबर 2024 में पैटागोनिया का ऐसा नजारा जारी किया जिसे देखकर आपका मन शांत हो जाएगा। निक हेग के मुताबिक, पैटागोनिया उन जगहों में से एक हैं जहां वो जाना चाहते हैं और अंतरिक्ष से ये जगह उन्हें काफी आकर्षित करती है। (फोटो साभार: https://x.com/AstroHague)