Aurora वाला जादुई करतब! पृथ्वी पर टकराएं सौर तूफान से रोशन हुआ आसमान; देखें तस्वीरें
Aurora Borealis: सूर्य से निकले सौर तूफान की वजह से आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो गया। हाल ही में पृथ्वी से एक भू-चुंबकीय तूफान टकराया। जिसकी वजह से उत्तरी गोलार्ध से दूर दक्षिण में रात के समय ऑरोरा (Aurora) दिखाई दी। बता दें कि भू-चुंबकीय तूफान तब उत्पन्न होता है जब सूर्य से आने वाले आवेशित कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं और इसी वजह से हमें ध्रुवीय रोशनी भी दिखाई देती है।
क्या है ध्रुवीय रोशनी
Northern Lights: उत्तरी रोशनी, जिसे ऑरोरा बोरियालिस के रूप में भी जाना जाता है, एक प्राकृतिक लाइट शो होता है, जो पृथ्वी के वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में दिखने वाली चमकती रोशनी होती है।
ब्लैक आउट का रहता है खतरा
पृथ्वी के वायुमंडल से सौर तूफान के टकराने की वजह से ब्लैक आउट का खतरा बना रहता है। NOAA ने भी इसका अलर्ट जारी किया था। दरअसल, एक मजबूत सौर तूफान की वजह से बिजली ग्रिड और सैटेलाइट को नुकसान हो सकता है।
कहां दिखाई दी ऑरोरा
ऑरोरा लेह के अलावा अमेरिका के उत्तरी हिस्से में और मॉस्को सहित कई अन्य जगहों पर दिखाई दी। इस प्राकृतिक लाइट शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सूर्य में हुआ भयंकर धमाका
सूर्य में इन दिनों लगातार विस्फोट हो रहे हैं। हाल ही में सूर्य से एक्स 1.8 श्रेणी की ज्वाला निकली थी जिसकी वजह से ऑरोरा का अलर्ट जारी हुआ था। इस माह में अबतक तीन बार सूर्य में शक्तिशाली धमाके हो चुके हैं।
सौर गतिविधियां हुईं तेज
NOAA के मुताबिक, सूर्य में 11 साल के अंतराल में सौर गतिविधियां अपने चरम पर होती हैं। साल 2025 में एक बड़ा सौर तूफान आने की संभावना है जिसका असर लंबे समय तक दिख सकता है।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited