चीन ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड, स्पेस स्टेशन के बाहर एस्ट्रोनॉट्स ने की 9 घंटे की स्पेसवॉक
Tiangong space station: अंतरिक्ष सेक्टर में चीन की उड़ान जारी है। चीन के स्पेसवॉक के मामले में अमेरिका के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। महज 10 मिनट ज्यादा चहलकदमी करके चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लैब मॉड्यूल से बाहर निकलकर दो एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे से ज्यादा की स्पेसवॉक की जिसकी दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है।
अंतरिक्ष में चीन का कारनामा
चीन ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक करने का अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ ही दो चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरिक्ष उड़ान के इतिहास में एक नड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
कब और किसने की स्पेसवॉक
चीन के तीन सदस्यीय शेनझोउ 19 मिशन के सदस्य कै जुझे और सोंग लिंगडोंग ने सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक तियांगोंग स्पेस स्टेशन के बाहर 9 घंटे से अधिक समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
23 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बकौल नासा, चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने अमेरिका के 8 घंटे 56 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के एस्ट्रोनॉट्स जेम्स वॉस और सुसान हेल्म्स ने मार्च 2001 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर चहलकदमी करके बनाया था। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
10 मिनट से तोड़ा रिकॉर्ड
अमेरिकी रिकॉर्ड 8 घंटे 56 मिनट का है, जबकि चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे और 6 मिनट की स्पेसवॉक करके नया रिकॉर्ड बनाया। जिसका मतलब साफ है कि चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने पुराने रिकॉर्ड को महज 10 मिनट ज्यादा चहलकदमी करके तोड़ दिया। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
केबल के सहारे की स्पेसवॉक
चीन के दोनों एस्ट्रोनॉट्स तियांगोंग स्पेस स्टेशन के वेंतियन लैब मॉड्यूल से दो मीटर लंबी केबल के सहारे बाहर निकले और स्पेस में चहलकदमी का मजा लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
स्पेसवॉक करने वाले एस्ट्रोनॉट्स कौन हैं?
मिशन कमांडर कै जुझे की यह दूसरी चहलकदमी थी उन्होंने नवंबर 2022 में 5.5 घंटे की स्पेसवॉक की थी, जबकि चीन की वायु सेना में पायलट रहे सोंग की यह पहली स्पेसवॉक थी। (फोटो साभार: Chinese Space Station)
Top 7 TV Gossips: देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को दिया जन्म, Bigg Boss 18 में री-एंट्री करेगी ये हसीना
Top 5 Back Hand Mehndi Designs: उल्टे हाथ पर लगाएं ऐसी मेहंदी तो चढ़ेगा पिया के प्यार का रंग, देखें बैक हैंड मेहंदी के 5 सबसे खूबसूरत डिजाइन
शनि की साढ़े साती से तुरंत राहत दिलाएंगे ये अचूक उपाय
400 पार ब्लड शुगर को एक झटके में नीचे ले आती हैं देसी चीजें, बिना इंसुलिन डायबिटीज का होगा पक्का इलाज
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मैच विनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited