चीन ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड, स्पेस स्टेशन के बाहर एस्ट्रोनॉट्स ने की 9 घंटे की स्पेसवॉक

Tiangong space station: अंतरिक्ष सेक्टर में चीन की उड़ान जारी है। चीन के स्पेसवॉक के मामले में अमेरिका के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। महज 10 मिनट ज्यादा चहलकदमी करके चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लैब मॉड्यूल से बाहर निकलकर दो एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे से ज्यादा की स्पेसवॉक की जिसकी दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है।

01 / 06
Share

अंतरिक्ष में चीन का कारनामा

चीन ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक करने का अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ ही दो चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरिक्ष उड़ान के इतिहास में एक नड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। (फोटो साभार: Chinese Space Station)

02 / 06
Share

कब और किसने की स्पेसवॉक

चीन के तीन सदस्यीय शेनझोउ 19 मिशन के सदस्य कै जुझे और सोंग लिंगडोंग ने सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक तियांगोंग स्पेस स्टेशन के बाहर 9 घंटे से अधिक समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की। (फोटो साभार: Chinese Space Station)

03 / 06
Share

23 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बकौल नासा, चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने अमेरिका के 8 घंटे 56 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के एस्ट्रोनॉट्स जेम्स वॉस और सुसान हेल्म्स ने मार्च 2001 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर चहलकदमी करके बनाया था। (फोटो साभार: Chinese Space Station)

04 / 06
Share

10 मिनट से तोड़ा रिकॉर्ड

अमेरिकी रिकॉर्ड 8 घंटे 56 मिनट का है, जबकि चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे और 6 मिनट की स्पेसवॉक करके नया रिकॉर्ड बनाया। जिसका मतलब साफ है कि चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने पुराने रिकॉर्ड को महज 10 मिनट ज्यादा चहलकदमी करके तोड़ दिया। (फोटो साभार: Chinese Space Station)

05 / 06
Share

केबल के सहारे की स्पेसवॉक

चीन के दोनों एस्ट्रोनॉट्स तियांगोंग स्पेस स्टेशन के वेंतियन लैब मॉड्यूल से दो मीटर लंबी केबल के सहारे बाहर निकले और स्पेस में चहलकदमी का मजा लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (फोटो साभार: Chinese Space Station)

06 / 06
Share

स्पेसवॉक करने वाले एस्ट्रोनॉट्स कौन हैं?

मिशन कमांडर कै जुझे की यह दूसरी चहलकदमी थी उन्होंने नवंबर 2022 में 5.5 घंटे की स्पेसवॉक की थी, जबकि चीन की वायु सेना में पायलट रहे सोंग की यह पहली स्पेसवॉक थी। (फोटो साभार: Chinese Space Station)