क्या इंसानों की तरह कुत्ते भी देखते हैं सपना? अगर हां... तो क्या दिखता होगा

Dogs Secrets: कुत्ते पालना कई लोगों को खूब पसंद होता है तो कुछ लोग इससे दूर भी भागते हैं, लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि कुत्ते भी हम इंसानों की तरह सपने देखते हैं। जी, हां। ऐसा मैं नहीं, बल्कि एक वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी का मानना है। उन्होंने बताया कि कुत्ते भी आम इंसानों की तरह ही सपने देखते हैं। कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में इस बात की पुष्टि हुई है कि कुत्तों का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल का एक हिस्‍सा है।

01 / 06
Share

कुत्ते भी इंसानों की तरह देखते हैं सपने

हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस ने कैनाइन और फेलिन मेडिसिन और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी से कुत्तों के सपनों के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि कुत्ते भी इंसानों की तरह ही सपने देखते हैं।

02 / 06
Share

सोने वक्त कई तरह की करते हैं हरकतें

बकौल डॉ पुरी, कई लोग सोते समय कुत्तों द्वारा की जाने वाली हरकतों से घबरा जाते हैं, जबकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वह नींद में सपने देख रहे होते हैं।

03 / 06
Share

सपने कब देखते हैं कुत्ते? कैसे जानें

सोते समय कुत्ते अक्सर कई तरह की हरकतें करते हैं, जैसे पूंछ हिलाना, पैरा हिलाना, आंखें झपकाना या फिर उनके होंठ कांपने लगे तो इन हरकतों से समझ जाइये कि वह सपना देख रहे हैं।

04 / 06
Share

कुत्ते या पिल्ले? कौन देखते हैं ज्यादा सपने

हम यह तो जानते हैं कि कुत्ते सपने देखते हैं, लेकिन ज्यादा सपने कौन देखता है एक परिपक्व कुत्ता या फिर पिल्ला या कहें पपी। जवाब बेहद आसान है- कुत्ते के मुकाबले पिल्ले ज्यादा सपने देखते हैं।

05 / 06
Share

सपने में क्या दिखता है?

बकौल डॉक्टर, कुत्ते अक्सर नींद में जब होते हैं तो अपनी दिनभर की एक्टिविटी को सपनों में देखते हैं। जैसे- क्या-क्या खाया, कहां गए, किस-किस से मिले इत्यादि।

06 / 06
Share

क्या आपका कुत्ता भी ऐसी हरकतें करता है?

अगर आपका कुत्ता भी इस तरह की तमाम हरकतें करता है तो उससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह तमाम हरकतें कुत्ते के जीवन का हिस्सा है या यूं समझ लीजिए कि वह अपना साधारण सा जीवन इसी प्रकार व्यतीत करता है।