ESA की तस्वीरों में दमक रहीं आकाशगंगाएं, तारों के साथ रोशन हो रहा आसमान

ESA Galaxies World: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) लगातार उन्नत टेलीस्कोपों की मदद से सुदूर अंतरिक्ष में झांकने की कोशिशें करता रहता है। इन्हीं कुछ कोशिशों की बदौलत ईएसए ने आकाशगंगाओं की कुछ मंत्रमुग्ध करने वाले नजारों को कैप्चर किया है जिसमें आकाशगंगाओं की सर्पिल भुजाओं के साथ-साथ उन्हें रोशन करने वाले सितारे उभर रहे हैं तो चलिए आज हम आपको सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद पांच आकाशगंगाओं से रूबरू कराते हैं।

आकाशगंगाओं का संसार
01 / 06

आकाशगंगाओं का संसार

आकाशगंगाओं के संसार को देखने से पहले यह जान लें कि आकाशगंगा है क्या? आकाशगंगा गैस, धूल और अरबों तारों का एक विशाल संग्रह है, जो गुरुत्वाकर्षण की वजह से एकसाथ बंधे होते हैं। आकाशगंगाओं का आकार इतना विशाल होता है कि यह अरबों-अरब किमी तक फैली होती हैं।

ब्रह्मांड की डरावनी आंखें
02 / 06

ब्रह्मांड की डरावनी आंखें

Cosmic Eye: इस तस्वीर में ब्रह्मांडीय आंखें नहीं, बल्कि दो आकाशगंगाएं मौजूद हैं। बाईं ओर की छोटी स्पाइरल आकाशगंगा आईसी 2163 है, जबकि दाईं ओर की आकाशगंगा एनजीसी 2207 है, जो एक-दूसरे से टकराती हुए प्रतीत हो रही हैं। बता दें कि IC 2163 का व्यास लगभग हमारी मिल्की-वे के बराबर है, जो एक लाख प्रकाशवर्ष है, जबकि NGC 2207 का व्यास 1.43 लाख प्रकाश वर्ष है। (फोटो साभार: ESA/Hubble/NASA)और पढ़ें

एनजीसी 1637 आकाशगंगा
03 / 06

एनजीसी 1637 आकाशगंगा

NGC 1637 Galaxy: पृथ्वी से लगभग 3.8 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर एरिडानस तारामंडल में स्थित एनजीसी 1637 को LEDA 15821 या UGCA 93 आकाशगंगा भी कहते हैं, जो लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष चौड़ी है। एनजीसी 1637 की खोज जर्मन-ब्रिटिश खगोलविद विलियम हर्शेल ने 1 फरवरी, 1786 को की थी। (फोटो साभार: ESA/Hubble/NASA)

एनजीसी 1512 आकाशगंगा
04 / 06

एनजीसी 1512 आकाशगंगा

NGC 1512 Galaxy: एनजीसी 1512 आकाशगंगा के चारों ओर युवा तारे दमक रहे हैं, जिन्हें ध्यान से देखने पर एक अंगूठीनुमा संरचना दिखाई दे रही है। एनजीसी 1512 पृथ्वी से लगभग 3 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर होरोलोगियम के दक्षिणी तारामंडल में स्थित एक वर्जित सर्पिल आकाशगंगा है। (फोटो साभार: ESA/Hubble/NASA)

एनजीसी 2090 आकाशगंगा
05 / 06

एनजीसी 2090 आकाशगंगा

NGC 2090 Galaxy: एनजीसी 2090 कोलंबा के दक्षिणी तारामंडल में स्थित एक सर्पिल आकाशगंगा है। एनजीसी 2090 एक ऐसी आकाशगंगा है, जो अभी भी सक्रिय है, जिसकी डिस्क में तारों का निर्माण हो रहा है, जो अलग-अलग अवस्था में मौजूद हैं। (फोटो साभार: ESA/Hubble/NASA)

एनजीसी 1672 आकाशगंगा
06 / 06

एनजीसी 1672 आकाशगंगा

NGC 1672 Galaxy: एनजीसी 1672 लगभग 4.9 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर डोरैडो तारामंडल में स्थित है, जिसका व्यास 75,000 प्रकाश वर्ष है। इसकी आकाशगंगा की खोज स्कॉटिश खगोलविद जेम्स डनलप ने 5 नवंबर, 1826 को की थी। यह एक प्रोटोटाइपिक पट्टीदार सर्पिल आकाशगंगा है। (फोटो साभार: ESA/Hubble/NASA)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited