सभी को लुभा रहा मंगल ग्रह, पर धरती से जाने में कितना लगेगा समय?

Mars Interesting Facts: मंगल ग्रह वैज्ञानिकों के सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थानों में से एक है। सोवियत संघ ने लगभग 64 साल पहले पहला मंगल मिशन लॉन्च किया था, पर अमेरिका को सबसे पहले सफलता मिली थी। हालांकि, यह किसी से नहीं छिपा है कि पहली ही कोशिश में भारत ने इतिहास रचा था। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मंगलयान यान ने पहली बार में ही मंगल ग्रह पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना दिया था। ऐसे में आज हम जानेंगे कि मंगल ग्रह पर पहुंचने में आखिर कितना समय लगता है।

सौरमंडल का पसंदीदा गंतव्य स्थान
01 / 07

सौरमंडल का पसंदीदा गंतव्य स्थान

Mission Mars: वैज्ञानिकों की मंगल ग्रह को लेकर शुरू से ही काफी दिलचस्पी रही है। तभी तो इसरो, नासा सहित कई स्पेस एजेंसियां लगातार मंगल ग्रह से जुड़े मिशनों में जुटी हुई हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मंगल ग्रह तक पहुंचने में कितना समय लगता है?

आसान नहीं मंगल पर जाना
02 / 07

आसान नहीं मंगल पर जाना

नासा के अनुसार, यदि आप मंगल ग्रह की एकतरफा यात्रा करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 9 माह लगेंगे, लेकिन वापसी की यात्रा को भी अगर शामिल किया जाए तो 21 माह का समय लगेगा, क्योंकि मंगल ग्रह से पृथ्वी पर वापस जाने के लिए सबसे पहले उपयुक्त पर पहुंचना पड़ेगा जिसके लिए लगभग तीन माह का इंतजार करना पड़ सकता है।

mars
03 / 07

mars

Earth Mars Distance
04 / 07

Earth Mars Distance

Earth Mars
05 / 07

Earth Mars

Earth Mars travel time
06 / 07

Earth Mars travel time

mars planet
07 / 07

mars planet

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited