सभी को लुभा रहा मंगल ग्रह, पर धरती से जाने में कितना लगेगा समय?
Mars Interesting Facts: मंगल ग्रह वैज्ञानिकों के सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थानों में से एक है। सोवियत संघ ने लगभग 64 साल पहले पहला मंगल मिशन लॉन्च किया था, पर अमेरिका को सबसे पहले सफलता मिली थी। हालांकि, यह किसी से नहीं छिपा है कि पहली ही कोशिश में भारत ने इतिहास रचा था। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मंगलयान यान ने पहली बार में ही मंगल ग्रह पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना दिया था। ऐसे में आज हम जानेंगे कि मंगल ग्रह पर पहुंचने में आखिर कितना समय लगता है।
सौरमंडल का पसंदीदा गंतव्य स्थान
Mission Mars: वैज्ञानिकों की मंगल ग्रह को लेकर शुरू से ही काफी दिलचस्पी रही है। तभी तो इसरो, नासा सहित कई स्पेस एजेंसियां लगातार मंगल ग्रह से जुड़े मिशनों में जुटी हुई हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मंगल ग्रह तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
आसान नहीं मंगल पर जाना
नासा के अनुसार, यदि आप मंगल ग्रह की एकतरफा यात्रा करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 9 माह लगेंगे, लेकिन वापसी की यात्रा को भी अगर शामिल किया जाए तो 21 माह का समय लगेगा, क्योंकि मंगल ग्रह से पृथ्वी पर वापस जाने के लिए सबसे पहले उपयुक्त पर पहुंचना पड़ेगा जिसके लिए लगभग तीन माह का इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या इतनी आसान है यात्रा
पृथ्वी से मंगल ग्रह की यात्रा पढ़ने में जितनी आसान लग रही है, हकीकत में उतनी है नहीं। इसलिए सबसे पहले दोनों के बीच की दूरी को समझ लेते हैं। मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है और पृथ्वी से दूसरा सबसे निकट (शुक्र ग्रह पृथ्वी से ज्यादा निकट है), लेकिन पृथ्वी और मंगल के बीच की दूरी लगातार बदलती रहती है, क्योंकि वे सूर्य की परिक्रमा करते हैं।और पढ़ें
पृथ्वी से मंगल की दूरी
जब पृथ्वी और मंगल एक-दूसरे के सबसे करीब आएंगे तब इसके बीच की दूरी 56 मिलियन किमी होगी और ऐसा 2003 में हुआ था। हालांकि, दोनों ग्रह एक-दूसरे से सबसे दूर तब होते हैं जब वे दोनों सूर्य के विपरीत दिशा में दूर जाते हैं। इस बिंदु पर दोनों के बीच 401 मिलियन किमी की दूरी हो सकती है। हालांकि, पृथ्वी और मंगल के बीच की औसत दूरी 225 मिलियन किमी है।और पढ़ें
यात्रा में कितना समय लगेगा
पृथ्वी से मंगल ग्रह तक प्रकाश की गति से यात्रा करने में औसतन 751 सेकंड या लगभग 12.5 मिनट का समय लगेगा। बता दें कि निर्वात में प्रकाश लगभग 2,99,792 किमी प्रति सेकंड की गति से यात्रा करता है। मौजूदा समय में ऐसा मुमकिन नहीं है।
अबतक का सबसे तेज अंतरिक्ष यान
स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा का सबसे तेज अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब, जो 27 सितंबर, 2023 को 6,35,266 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच गया था। ऐसे में अगर सैद्धांतिक रूप से आप पार्कर सोलर प्रोब अंतरिक्ष यान से यात्रा करें तो पृथ्वी से मंगल ग्रह तक पहुंचने में औसतन 354.6 घंटे या 14.7 दिन का समय लगेगा।और पढ़ें
मंगलयान को कितना समय लगा था?
इसरो का मंगलयान मिशन पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर पहुंच गया और उसे ऐसा कारनामा करने में 322 दिन का समय लगा था, जबकि साल 2018 में नासा के मार्स इनसाइट लैंडर को 205 दिन का समय लगा।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited