होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद? किसमें रह रही हैं सुनीता विलियम्स

Space Station: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वजह से स्पेस स्टेशन से जुड़े विषयों पर आम लोगों के बीच में भी खूब चर्चा हो रही है। आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि सुनीता विलियम्स इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में हैं और उनके साथ वुच विल्मोर भी मौजूद हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन मौजूद हैं। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं तो चिंता करने की कोई बात नहीं। हम विस्तार से इसके बारे में आपको बताएंगे।

अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद
01 / 06
Share

अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद?

अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तो मौजूद है ही, लेकिन एक और स्पेस स्टेशन अभी पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है जिसका मतलब साफ है कि मौजूदा समय में अंतरिक्ष में दो स्पेस स्टेशन पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं।

क्या हैं स्पेस स्टेशन के नाम क्या हैं स्पेस स्टेशन के नाम
02 / 06
Share

क्या हैं स्पेस स्टेशन के नाम?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के अलावा दूसरे स्पेस स्टेशन का नाम तियांगोंग है, जिसका संचालन चीन करता है, जो आईएसएस की कक्षीय ऊंचाई के लगभग समान है।

03 / 06
Share

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) स्पेस में मौजूद नासा, रोस्कोस्मोस, ईएसए सहित कई अंतरिक्ष एजेंसियों का एक घर है, जिसमें छह शयन कक्ष, दो बाथरूम, एक जिम और 360 डिग्री घूमने वाली खिड़की है।

04 / 06
Share

तियांगोंग स्पेस स्टेशन

तियांगोंग स्पेस स्टेशन के बारे में कम लोगों को ही जानकारी है, क्योंकि ISS की तुलना में तियांगोंग की चर्चा बेहद कम होती है। तियांगोंग एक चीनी स्पेस स्टेशन है जिसका मतलब 'स्काई पैलेस' है, जो 340 से 450 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करता है।

05 / 06
Share

दुनिया का पहला स्पेस स्टेशन

अंतरिक्ष की ओर सबसे पहले सोवियत संघ ने अपने कदम बढ़ाए थे। तभी तो 19 अप्रैल, 1971 को सोवियत संघ ने दुनिया का पहला स्पेस स्टेशन, जो सल्युत के नाम से जाना जाता है, को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था। (फोटो साभार: NASA)

06 / 06
Share

अबतक कितने स्पेस स्टेशन किए गए स्थापित

साल 1971 से अबतक पृथ्वी की कक्षा में 12 स्पेस स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय पर महज दो ही स्पेस स्टेशन मौजूद हैं।