अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद? किसमें रह रही हैं सुनीता विलियम्स

Space Station: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वजह से स्पेस स्टेशन से जुड़े विषयों पर आम लोगों के बीच में भी खूब चर्चा हो रही है। आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि सुनीता विलियम्स इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में हैं और उनके साथ वुच विल्मोर भी मौजूद हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन मौजूद हैं। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं तो चिंता करने की कोई बात नहीं। हम विस्तार से इसके बारे में आपको बताएंगे।

01 / 06
Share

अंतरिक्ष में अभी कितने स्पेस स्टेशन हैं मौजूद?

अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तो मौजूद है ही, लेकिन एक और स्पेस स्टेशन अभी पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है जिसका मतलब साफ है कि मौजूदा समय में अंतरिक्ष में दो स्पेस स्टेशन पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं।

02 / 06
Share

क्या हैं स्पेस स्टेशन के नाम?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के अलावा दूसरे स्पेस स्टेशन का नाम तियांगोंग है, जिसका संचालन चीन करता है, जो आईएसएस की कक्षीय ऊंचाई के लगभग समान है।

03 / 06
Share

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) स्पेस में मौजूद नासा, रोस्कोस्मोस, ईएसए सहित कई अंतरिक्ष एजेंसियों का एक घर है, जिसमें छह शयन कक्ष, दो बाथरूम, एक जिम और 360 डिग्री घूमने वाली खिड़की है।

04 / 06
Share

Tiangong Space Station

05 / 06
Share

Salyut Space Station

06 / 06
Share

Space Station's