जिस स्पेस स्टेशन की कमांडर हैं सुनीता विलियम्स; उसके मॉड्यूल में पांच साल से हो रहा लीकेज

International Space Station: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिक धरती से 421 किमी ऊपर मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) मॉड्यूल में आई खामी को दूर नहीं कर पाए हैं। यह वही स्पेस स्टेशन है जिसकी कमांडर फिलहाल सुनीता विलियम्स हैं, जो लंबे समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। आईएसएस मॉड्यूल की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उसे 'हाईएस्ट-लेवल रिस्क' घोषित करना पड़ा है।

कितने साल से हो रहा लीकेज
01 / 06

कितने साल से हो रहा लीकेज?

आईएसएस के एक मॉड्यूल में सितंबर 2019 से लीकेज हो रहा है और अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। दरअसल, यह लीकेज आईएसएस पर लगे एक छोटे रूसी पार्ट में हो रहा है। (फोटो साभार: NASA)

कहां हो रहा लीकेज
02 / 06

कहां हो रहा लीकेज?

अमेरिकी और रूसी अधिकारियों को एक छोटे PrK मॉड्यूल के बारे में पता चला है, जो प्रोग्रेस स्पेसक्राफ्ट के एयरलॉक और ज्वेज्दा मॉड्यूल के बीच स्थित है, जिसमें पिछले पांच साल से लीकेज हो रहा है। (फोटो साभार: NASA)

बढ़ रही लीकेज की समस्या
03 / 06

बढ़ रही लीकेज की समस्या!

नासा ने फरवरी में पाया कि लीकेज दर प्रतिदिन एक पाउंड से बढ़कर 2.4 पाउंड हो गई थी, जो बाद में अप्रैल माह में बढ़कर 3.7 पाउंड तक पहुंच गई। हालांकि, यह लीकेज क्यों हो रहा है? वैज्ञानिक इसकी वजह का पता नहीं लगा पाए हैं। (फोटो साभार: NASA)

वैज्ञानिकों ने हैच को किया बंद
04 / 06

वैज्ञानिकों ने हैच को किया बंद

आईएसएस मॉड्यूल में लीकेज की समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने ज्वेज्दा मॉड्यूल के हैच को बंद रखा है। ऐसे में अगर लीकेज की समस्या और बढ़ती है तो हैच को स्थायी तौर पर बंद किया जा सकता है। (फोटो साभार: NASA)

उच्चतम स्तर पर पहुंचा खतरा
05 / 06

उच्चतम स्तर पर पहुंचा खतरा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसएस मॉड्यूल में लीक का खतरा अब उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। हालांकि, रूसी एजेंसी लीकेज के असहनीय स्तर पर पहुंचने से पहले मॉड्यूल को बंद करने पर विचार कर रही है।

ISS का अनिश्चिताओं वाला भविष्य
06 / 06

ISS का अनिश्चिताओं वाला भविष्य

लीकेज की रिपोर्ट ऐसे समय में आई जब नासा स्पेस स्टेशन के भविष्य पर विचार कर रहा है। नासा और रूस के बीच 2028 तक स्पेस स्टेशन को लेकर सहमति है और नासा 2030 तक परिचालन का विस्तार करना चाहता है, लेकिन अभी तक कोई समझौता अंतिम रूप नहीं ले पाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited