जिस स्पेस स्टेशन पर हैं सुनीता उसके कमजोर होने लगे पुर्जे; इतने साल में हो जाएगा तबाह

​International Space Station: भारतीय-अमेरिकी सुनीता विलियम्स जिस स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई हैं उसका ढाचा कमजोर हो गया है और उसमें रिसाव और दरारों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पृथ्वी से लगभग 421 किमी ऊपर मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की। जहां पर सुनीता विलियम्स जून के पहले सप्ताह से मौजूद हैं और उन्हें फरवरी 2025 में सुरक्षित पृथ्वी पर लाने की तैयारियां चल रही है। इस बीच, जानेंगे कि आखिर कबतक आईएसएस पृथ्वी की कक्षा में मौजूद रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन
01 / 06

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन

साल 1998 में लॉन्च किया गया अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) अंतरिक्ष में मौजूद नासा, रोस्कोस्मोस, ईएसए, कनाडा सहित कई अंतरिक्ष एजेंसियों का एक घर है। हालांकि, 1998 में महज रूस मॉड्यूल जार्या की लॉन्चिंग हुई थी, लेकिन पृथ्वी की परिक्रमा करने में उसे दो साल का समय लग गया।

बाथरूम से लेकर जिम तक सबकुछ है मौजूद
02 / 06

बाथरूम से लेकर जिम तक सबकुछ है मौजूद

आईएसएस नवंबर 2000 से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है जिसकी लंबाई एक अमेरिकी फुटबॉल फील्ड के बराबर है जिसमें रहने के लिए छह शयन कक्ष, दो बाथरूम, एक जिम और 360 डिग्री घूमने वाली खिड़की है।

कहां मौजूद है आईएसएस
03 / 06

कहां मौजूद है आईएसएस

आईएसएस, धरती से लगभग 421 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है, जो महज 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगा लेता है। ऐसे में एक दिन में आईएसएस पृथ्वी की 16 बार परिक्रमा करता है।

ISS
04 / 06

ISS

ISS_Future_Plan
05 / 06

ISS_Future_Plan

ISS_Plan
06 / 06

ISS_Plan

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited