जेम्स वेब ने 5 तस्वीरों में दिखाई ब्रह्मांडीय दुनिया, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

James Webb Space Telescope: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सबसे उन्नत टेलीस्कोपों में से एक जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ब्रह्मांडीय दुनिया की कई रहस्यमयी वस्तुओं से अबतक पर्दा उठाया है और लगातार यह कार्य जारी है। हाल ही में जेम्स वेब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी तस्वीरें जारी की हैं जिसने अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसमें तारे, आकाशगंगा, नेबुला और ब्लैक होल की विस्मय से भरने वाली छवियां शामिल हैं।

अलौकिक ब्रह्मांड
01 / 05

अलौकिक ब्रह्मांड

जेम्स वेब ने की जिन पांच तस्वीरों की आज चर्चा हो रही है उसमें एनजीसी 1087 भी शामिल है। घनी आबादी वाली स्पाइल गैलेक्सी का सामने वाला नजारा अद्भुत लग रहा है। पीले और काले रंग की गैस और धूल वाली संरचना के पीछे तारे टिमटिमा रहे हैं। (फोटो साभार: NASAWebb)

एनजीसी 5068 गैलेक्सी
02 / 05

एनजीसी 5068 गैलेक्सी

NGC 5068 Galaxy: हजारों छोटे-छोटे तारों से एनजीसी 5068 आकाशगंगा रोशन हो रही है, जो एक पट्टीदार स्पाइरल गैलेक्सी है। जेम्स वेब की छवि में तारों के बीच में सफदे पट्टी भी दिखाई दे रही है। कहा जाता है कि सफेद पट्टी में सबसे घने तारे होते हैं। (फोटो साभार: NASAWebb)

पेयर आकाशगंगा वीवी 191
03 / 05

पेयर आकाशगंगा वीवी 191

Galaxy Pair VV 191: इस पेयर में एक अंडाकार तो दूसरी स्पाइरल आकाशगंगा मौजूद है, जिनके केंद्र बेहद चमकीला नजर आ रहा है। वीवी 191 की इस छवि में कई अन्य दूरस्थ आकाशगंगाएं भी दिखाई दे रही हैं। (फोटो साभार: NASAWebb)

एनजीसी 604
04 / 05

एनजीसी 604

NGC 604: एनजीसी 604 एक तारा निर्माण क्षेत्र है, जिसमें 200 से ज्यादा सबसे गर्म और विशाल तारे हैं, जो बी और ओ टाइप के तारे हैं। यह तमाम तारे अपने जीवन के शुरुआती चरण में हैं। हालांकि, हमारी आकाशगंगा में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है। (फोटो साभार: NASAWebb)

एनजीसी 6822 आकाशगंगा
05 / 05

एनजीसी 6822 आकाशगंगा

NGC 6822 Galaxy: एनजीसी 6822 एक अनियमित आकाशगंगा है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इस आकाशगंगा को सबसे पहले ईई बर्नार्ड ने खोजा था। (फोटो साभार: NASAWebb)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited