देख लें हमारी ये छह पड़ोसी आकाशगंगाएं; Hubble ने कैप्चर किया मनमोहक नजारा
Neighbour Galaxies: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में हमारी अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा की पड़ोसी आकाशगंगाओं की दुर्लभ तस्वीरें साझा की हैं। इन आकाशगंगाओं के दुर्लभ नजारों को हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) की मदद से कैप्चर किया गया है। इनमें हमारी पड़ोसी एंड्रोमेडा आकाशगंगा भी शामिल है, जिसका द्रव्यमान मिल्की-वे द्रव्यमान के बराबर या उससे थोड़ा बहुत ही कम है। तो चलिए हम आपको मिल्की-वे की छह पड़ोसी आकाशगंगाओं का दीदार कराते हैं।

एंड्रोमेडा आकाशगंगा
पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एंड्रोमेडा तारामंडल में एंड्रोमेडा आकाशगंगा मौजूद है, जिसे हम मेसियर 31 या M31 के नाम से भी जानते हैं। ऐसा अनुमान है कि एंड्रोमेडा आकाशगंगा 2-4 बिलियन वर्षों में मिल्की-वे से टकराने वाली है। (फोटो साभार: NASA)

स्मॉल मैगेलैनिक क्लाउड (SMC)
नासा हबल ने स्मॉल मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित नेबुला NGC 261 की तस्वीर साझा की। यह हमारी आकाशगंगा की करीबी साथियों में से एक आकाशगंगा का हिस्सा है। NGC 261 पृथ्वी से लगभग दो लाख प्रकाश वर्ष दूर टुकाना तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

पेगासस ड्वार्फ गोलाकार आकाशगंगा (Pegasus Dwarf spheroidal galaxy)
13 ड्वार्फ आकाशगंगाओं में से एक पेगासस ड्वार्फ गोलाकार आकाशगंगा एक विशाल एंड्रोमेडा आकाशगंगा की परिक्रमा लगा रही है, जो हमारी पड़ोसी आकाशगंगा है। यह आकाशगंगा पेगासस तारामंडल में पृथ्वी से लगभग 27 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

टुकाना ड्वार्फ (Tucana Dwarf)
टुकाना ड्वार्फ हमारी पड़ोसी आकाशगंगाओं में सबसे दूर किनारे पर स्थित है। ड्वार्फ आकाशगंगाओं में यह सबसे ज्यादा छोटी और कम चमकदार है। पृथ्वी से लगभग 30 लाख प्रकाश वर्ष दूर टुकाना तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

NGC 1569 स्टारबर्स्ट आकाशगंगा
NGC 1569 नामक स्टारबर्स्ट आकाशगंगा हमारी अपनी मिल्की-वे की तुलना में 100 गुना ज्यादा तेजी के साथ तारों का निर्माण कर रही है। यह हमारी पड़ोस में स्थित सबसे ज्यादा सक्रिय आकाशगंगाओं में से एक है। इसकी रोशनी अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर सकती है। (फोटो साभार: NASA)

मेसियर 33 (Messier 33)
हमारी स्थानीय आकाशगंगाओं के समूह में तीसरी सबसे बड़ी आकाशगंगा मेसियर 33 आकार में मिल्की-वे की लगभग आधी होगी। मेसियर 33 एक स्पाइरल आकाशगंगा है, जो पृथ्वी से लगभग 27 लाख प्रकाश वर्ष दूर त्रिभुजाकार तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

सजनी की भीड़ में बैठा है खतरनाक गजनी, कोई सिकंदर ही होगा जो खोज निकालेगा

RCB रचेगी इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बन जाएगी पहली टीम

भारत के किस शहर में नॉनवेज बैन है, कहा जाता है शाकाहारियों का गढ़

14 साल बाद भी कॉन्स के रेड कार्पेट पर दिखा एंजेलिना का ग्लैमर, चमचमाती ड्रेस में बनीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

क्यों खेलते हैं बांके बिहारी जी भक्तों से आंख मिचौली? जानिए मूर्ति को बार-बार ढकने का रहस्य

दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़क पर उतरेंगी 1000 नई ई-बसें; जानें किन रूटों पर करेंगी सफर आसान

सुनील शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के एग्जिट पर तोड़ी चुप्पी, कहा-"बाबू भईया के बिना श्याम भी नहीं..."

World Hypertension Day: हर तीसरे भारतीय की इस ‘साइलेंट किलर’ से हो रही मौत, डॉक्टर ने बताए बचने के आसान टिप्स

180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत

मुंबई एयरपोर्ट पर धरे गए ISIS के 2 स्लीपर, इंडोनेशिया से पहुंचे थे भारत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited