देख लें हमारी ये छह पड़ोसी आकाशगंगाएं; Hubble ने कैप्चर किया मनमोहक नजारा
Neighbour Galaxies: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में हमारी अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा की पड़ोसी आकाशगंगाओं की दुर्लभ तस्वीरें साझा की हैं। इन आकाशगंगाओं के दुर्लभ नजारों को हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) की मदद से कैप्चर किया गया है। इनमें हमारी पड़ोसी एंड्रोमेडा आकाशगंगा भी शामिल है, जिसका द्रव्यमान मिल्की-वे द्रव्यमान के बराबर या उससे थोड़ा बहुत ही कम है। तो चलिए हम आपको मिल्की-वे की छह पड़ोसी आकाशगंगाओं का दीदार कराते हैं।
एंड्रोमेडा आकाशगंगा
पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एंड्रोमेडा तारामंडल में एंड्रोमेडा आकाशगंगा मौजूद है, जिसे हम मेसियर 31 या M31 के नाम से भी जानते हैं। ऐसा अनुमान है कि एंड्रोमेडा आकाशगंगा 2-4 बिलियन वर्षों में मिल्की-वे से टकराने वाली है। (फोटो साभार: NASA)
स्मॉल मैगेलैनिक क्लाउड (SMC)
नासा हबल ने स्मॉल मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित नेबुला NGC 261 की तस्वीर साझा की। यह हमारी आकाशगंगा की करीबी साथियों में से एक आकाशगंगा का हिस्सा है। NGC 261 पृथ्वी से लगभग दो लाख प्रकाश वर्ष दूर टुकाना तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)
पेगासस ड्वार्फ गोलाकार आकाशगंगा (Pegasus Dwarf spheroidal galaxy)
13 ड्वार्फ आकाशगंगाओं में से एक पेगासस ड्वार्फ गोलाकार आकाशगंगा एक विशाल एंड्रोमेडा आकाशगंगा की परिक्रमा लगा रही है, जो हमारी पड़ोसी आकाशगंगा है। यह आकाशगंगा पेगासस तारामंडल में पृथ्वी से लगभग 27 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। (फोटो साभार: NASA)
टुकाना ड्वार्फ (Tucana Dwarf)
टुकाना ड्वार्फ हमारी पड़ोसी आकाशगंगाओं में सबसे दूर किनारे पर स्थित है। ड्वार्फ आकाशगंगाओं में यह सबसे ज्यादा छोटी और कम चमकदार है। पृथ्वी से लगभग 30 लाख प्रकाश वर्ष दूर टुकाना तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)
NGC 1569 स्टारबर्स्ट आकाशगंगा
NGC 1569 नामक स्टारबर्स्ट आकाशगंगा हमारी अपनी मिल्की-वे की तुलना में 100 गुना ज्यादा तेजी के साथ तारों का निर्माण कर रही है। यह हमारी पड़ोस में स्थित सबसे ज्यादा सक्रिय आकाशगंगाओं में से एक है। इसकी रोशनी अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर सकती है। (फोटो साभार: NASA)
मेसियर 33 (Messier 33)
हमारी स्थानीय आकाशगंगाओं के समूह में तीसरी सबसे बड़ी आकाशगंगा मेसियर 33 आकार में मिल्की-वे की लगभग आधी होगी। मेसियर 33 एक स्पाइरल आकाशगंगा है, जो पृथ्वी से लगभग 27 लाख प्रकाश वर्ष दूर त्रिभुजाकार तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
RPSC Teacher Vacancy 2024: 2129 पदों को भरने के लिए जारी हुआ नोटिस, देखें कौन कब तक कर सकता है आवेदन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited