अविश्वसनीय! NASA हबल ने 5 तस्वीरों में दिखाया आकाशगंगाओं का अद्भुत संसार

NASA Hubble Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने उन्नत हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) की मदद से कैप्चर की गई आकाशगंगाओं की तस्वीरें साझा की। हाल ही में जारी की गई इन पांच तस्वीरों में विभिन्न प्रकार की आकाशगंगाएं मौजूद हैं जिनमें हमारी घरेलू मिल्की-वे की ही तरह की स्पाइरल आकाशगंगा भी मौजूद हैं। कुछ आकाशगंगा डिस्क जैसी संरचना वाली भी मौजूद हैं जिनका केंद्रीय कोर रोशन हो रहा है।

आकाशगंगाओं का संसार
01 / 06

आकाशगंगाओं का संसार

नासा हबल लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रह्मांडीय वस्तुओं की तस्वीरें साझा करता रहता है। इन तस्वीरों में एस्टेरॉयड, धूमकेतु, तारे, नेबुला, आकाशगंगा इत्यादि शामिल हैं। (फोटो साभार: NASAHubble)

एनजीसी 1559 आकाशगंगा
02 / 06

एनजीसी 1559 आकाशगंगा

NGC 1559 Galaxy: पृथ्वी से लगभग 45 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित एनजीसी 1559 आकाशगंगा देखने में बेहद शांत प्रतीत होती है, लेकिन यह कई सुपरनोवा का घर रही है। (फोटो साभार: NASAHubble)

आईसी 1954 आकाशगंगा
03 / 06

आईसी 1954 आकाशगंगा

IC 1954 Galaxy: आईसी 1954 आकाशगंगा, जो पृथ्वी से लगभग 45 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर होरोलोजियम 'द क्लॉक' नामक तारामंडल में स्थित है और इसकी दो सर्पिल भुजाएं हैं। अन्य आकाशगंगाओं की तुलना में काफी अलग है। (फोटो साभार: NASAHubble)

एनजीसी 5248 आकाशगंगा
04 / 06

एनजीसी 5248 आकाशगंगा

NGC 5248 Galaxy: एनजीसी 5248 बूटेस तारामंडल में एक मध्यवर्ती स्पाइरल आकाशगंगा है, जो 42 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इस आकाशगंगा की सर्पिल भुजाएं तारा निर्माण क्षेत्रों का घर हैं। (फोटो साभार: NASAHubble)

एनजीसी 4051 आकाशगंगा
05 / 06

एनजीसी 4051 आकाशगंगा

NGC 4051 Galaxy: एनजीसी 4051 आकाशगंगा अतीत में कई सुपरनोवा की गवाह रही है। यह हमारी मिल्की-वे की तरह ही एक स्पाइरल आकाशगंगा है, जो पृथ्वी से लगभग 45 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। (फोटो साभार: NASAHubble)

एम 90 आकाशगंगा
06 / 06

एम 90 आकाशगंगा

M90 Galaxy: एम 90 आकाशगंगा उन कुछ आकाशगंगाओं में से एक है, जो धीरे-धीरे हमारी घरेलू मिल्की-वे के करीब आ रही हैं। पृथ्वी से एम 90 आकाशगंगा की दूरी लगभग 55 मिलियन प्रकाश वर्ष है। (फोटो साभार: NASAHubble)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited