अभी और बिगड़ेगा अंतरिक्ष का मौसम, नए साल में नॉर्दन लाइट्स से चमक उठा आसमान

Aurora 2025: नए साल का जश्न आप लोगों ने आतिशबाजी के साथ मनाया होगा, लेकिन हमारी पृथ्वी भी प्राकृतिक शो के जरिए इस जश्न में शरीक हुई। दो कोरोनल मास इजेक्शन (CME) ने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र पर टक्कर मारी जिसकी बदौलत भू-चुंबकीय तूफान उत्पन्न हुआ और दुनियाभर के कई मुल्कों में रात के समय आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से चमक उठा। नए साल की पूर्व संध्या पर भू-चुबंकीय तूफान रातभर बढ़ते और घटते रहे जिसकी वजह से आकाशीय आतिशबाजी शो नए साल तक जारी रहा।

ध्रुवीय रोशनी कैसे उत्पन्न हुई
01 / 05

ध्रुवीय रोशनी कैसे उत्पन्न हुई?

साल 2024 के आखिरी दिन एक कोरोनल मास इजेक्शन (CME) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराया और फिर रात में एक और सीएमई की भी टक्कर हुई। जिसकी वजह से भू-चुंबकीय तूफान जन्म ले सकते हैं।

रंग-बिरंगी रोशनी
02 / 05

रंग-बिरंगी रोशनी

भू-चुंबकीय तूफानों के दौरान आयन वायुमंडलीय गैसों से टकराते हैं जिससे प्रकाश के रूप में ऊर्जा निकलती है। इससे उत्तरी गोलार्ध में उत्तरी रोशनी या ऑरोरा बोरेलिस और दक्षिणी गोलार्ध में दक्षिणी रोशनी या ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस दिखाई देती है।

भू-चुंबकीय तूफान
03 / 05

भू-चुंबकीय तूफान

भू-चुंबकीय तूफानों को NOAA के G-स्केल की श्रेणी में मापा जाता है जिसे G1 (मामूली) से G5 (चरम) तक वर्गीकृत किया जाता है। NOAA के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर जी1 तूफान, जबकि एक जनवरी को जी2 श्रेणी का तूफान दर्ज किया गया।

अभी और बिगड़ेगा मौसम
04 / 05

अभी और बिगड़ेगा मौसम

अंतरिक्ष का मौसम अभी और खराब होने वाला है। अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी तामिथा स्कोव के अनुसार, सूर्य ने 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की, जिससे पृथ्वी की ओर एक नया सीएमई आया।

कहां-कहां दिखा प्राकृतिक नजारा
05 / 05

कहां-कहां दिखा प्राकृतिक नजारा

रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी अमेरिका, कैलिफोर्निया, ऑस्ट्रिया और जर्मनी तक में दिखाई दी। रात भर भू-चुबंकीय तूफान बढ़ते और घटते रहे। अभी 3 और 4 जनवरी के आसपास भी नॉर्दन लाइट्स दिखाई दे सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited