गजब हो रहा! ब्रह्मांड में दिखा अपनी तरह का अनोखा ब्लैक होल, जो इन मायनों में है अलग

Black Hole Mystery: तारों से लेकर ग्रहों तक हर किसी का अंत होता है, लेकिन ब्रह्मांड का क्या होगा, क्योंकि लगातार इसका विस्तार हो रहा है और यह तमाम सिद्धातों को चुनौतियां दे रहा है और इसमें एक अनोखी वस्तु भी मौजूद है जिसके सामने भौतिकी के तमाम नियम विफल हो जाते हैं और उसके अपने अलग ही नियम कायदे हैं। दरअसल, हम बात ब्लैक होल की कर रहे हैं। खगोलविदों को प्रारंभिक ब्रह्मांड के एक ऐसे अनोखे ब्लैक होल के बारे में पता चला है, जो दूसरे ब्लैक होल की तुलना में ज्यादा 'भुक्कड़' या कहें 'पेटू' है।

01 / 05
Share

क्या है 'पेटू' ब्लैक होल का नाम?

प्रारंभिक ब्रह्मांड में अपनी तरह का देखा गया सुपरमैसिव ब्लैक होल का नाम एलआईडी-568 है, जो आकाशगंगा के केंद्र में स्थित है। इस ब्लैक होल को बिग बैंग के लगभग 1.5 अरब साल बाद देखा गया था।

02 / 05
Share

सिद्धांतों को चुनौती दे रहा ब्लैक होल

पेटू ब्लैक होल एडिंगटन लिमिट के सिद्धांतों को चुनौती दे रहा है। दरअसल, एलआईडी-568 ब्लैक होल भोजन की सैद्धांतिक सीमा से 40 गुना अधिक दर से पदार्थों को निगल रहा है।

03 / 05
Share

कई रहस्यों से उठ सकता है पर्दा

इस नई खोज की बदौलत प्रारंभिक ब्रह्मांड के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। खगोलविदों ने अबतक ब्रह्मांड में अबतक कुछ भी ऐसा नहीं देखा है। ऐसे में बिग बैंग के बाद इतने कम समय में सुपरमैसिव ब्लैक होल अधिक द्रव्यमान वाले कैसे हो जाते हैं? इसे समझने में यह खोज काम आ सकती है।

04 / 05
Share

दावत उड़ा रहा ब्लैक होल

साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमिनी वेधशाला और एनएसएफ के NOIRLab की खगोलविद जूलिया शार्वाचटर ने बताया कि यह ब्लैक होल एक दावत उड़ा रहा है।

05 / 05
Share

किसी वस्तु को कैसे निगलता है ब्लैक होल?

ब्लैक होल आसमानी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन वह सीधेतौर पर ब्लैक होल की खाई में नहीं गिरती है, बल्कि पहले चारों ओर घूमती है और डिस्क के अंदरुनी किनारे पर मौजूद सामग्री क्षितिज को पार करके ब्लैक होल में गिरती है।