अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की नई उपलब्धि; दूसरी बार संभाली अहम जिम्मेदारी
Sunita Williams: तीन माह से भी ज्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को नासा (NASA) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि सुनीता विलियम्स अब अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभालेंगी। बकौल नासा, रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको ने स्पेस स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सुनीता विलियम्स को आईएसएस की कमान सौंप दी है। दरअसल, स्पेस स्टेशन पर एक साल का मिशन पूरा कर कोनोनेंको (Oleg Kononenko) की पृथ्वी पर वापसी हुई।
सुनीता विलियम्स की दूसरी पारी
सुनीता विलियम्स पहले भी आईएसएस की कमान संभाल चुकी हैं और अब दूसरी दफा उन्हें कमान संभालने का मौका मिला है। ऐसे में सुनीता विलियम्स की जिम्मेदारी स्पेस स्टेशन की गतिविधियों की देखरेख करना है। (फोटो साभार: NASA)
अंतरिक्ष यात्रियों को निर्देश देते हैं कमांडर
कमांडर आईएसएस की नेतृत्व करने के साथ ही आने वाले नए अंतरिक्ष यात्रियों को जरूरी निर्देश भी देते हैं। सुनीता विलियम्स अब अगले कुछ महीनों तक आईएसएस का नेतृत्व करेंगी। (फोटो साभार: NASA)
पहले किसके पास थी जिम्मेदारी
सुनीता विलियम्स से पहले आईएसएस की कमान ओलेग कोनोनेंको संभाल रहे थे, जिनकी पृथ्वी पर सकुशल वापसी हुई। उनके साथ ट्रेसी डायसन और निकोलाई चूब सोयुज कैप्सूल से कजाकिस्तान में उतरे हैं। (फोटो साभार: NASA/AP)
कितने दिन के मिशन पर स्पेस गईं सुनीता?
सुनीता विलियम्स जून के पहले हफ्ते में स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट में सवार होकर 8 दिन के मिशन के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में तकनीकी खराबी आने की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई। (फोटो साभार: NASA)
धरती पर वापस लौट आया स्टारलाइनर
स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट की इसी महीने धरती पर सुरक्षित वापसी हो चुकी हैं, लेकिन सुनीता विलियम्स अभी भी स्पेस में फंसी हुई हैं। ऐसे में सुनीता विलियम्स को रूसी अंतरिक्ष यात्री ने अहम जिम्मेदारी सौंपी। (फोटो साभार: AP)
सुनीता विलियम्स की कब होगी वापसी?
8 दिन के मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स की अगले साल के दूसरे या तीसरे माह में धरती पर वापसी होगी। नासा की योजना के मुताबिक, सुनीता विलियम्स की क्रू-9 मिशन के साथ वापसी होने वाली है। (फोटो साभार: NASA/AP)
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
स्विंग के सुल्तान ने लगा दी मुहर, ये है दुनिया का बेस्ट गेंदबाज
दूसरी बार प्रेगनेंट हुईं सना खान.. बेबी और शादी के पहले लगती थीं ऐसी, यूं बदल लिया पूरा लुक
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
Noida Metro: एक्वा मेट्रो लाइन मेट्रो रूट का ग्रेनो तक होगा विस्तार, सेक्टर-51 से यहां जाना होगा आसान
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited