अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की नई उपलब्धि; दूसरी बार संभाली अहम जिम्मेदारी

Sunita Williams: तीन माह से भी ज्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को नासा (NASA) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि सुनीता विलियम्स अब अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभालेंगी। बकौल नासा, रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको ने स्पेस स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सुनीता विलियम्स को आईएसएस की कमान सौंप दी है। दरअसल, स्पेस स्टेशन पर एक साल का मिशन पूरा कर कोनोनेंको (Oleg Kononenko) की पृथ्वी पर वापसी हुई।

सुनीता विलियम्स की दूसरी पारी
01 / 06

सुनीता विलियम्स की दूसरी पारी

सुनीता विलियम्स पहले भी आईएसएस की कमान संभाल चुकी हैं और अब दूसरी दफा उन्हें कमान संभालने का मौका मिला है। ऐसे में सुनीता विलियम्स की जिम्मेदारी स्पेस स्टेशन की गतिविधियों की देखरेख करना है। (फोटो साभार: NASA)

अंतरिक्ष यात्रियों को निर्देश देते हैं कमांडर
02 / 06

अंतरिक्ष यात्रियों को निर्देश देते हैं कमांडर

कमांडर आईएसएस की नेतृत्व करने के साथ ही आने वाले नए अंतरिक्ष यात्रियों को जरूरी निर्देश भी देते हैं। सुनीता विलियम्स अब अगले कुछ महीनों तक आईएसएस का नेतृत्व करेंगी। (फोटो साभार: NASA)

पहले किसके पास थी जिम्मेदारी
03 / 06

पहले किसके पास थी जिम्मेदारी

सुनीता विलियम्स से पहले आईएसएस की कमान ओलेग कोनोनेंको संभाल रहे थे, जिनकी पृथ्वी पर सकुशल वापसी हुई। उनके साथ ट्रेसी डायसन और निकोलाई चूब सोयुज कैप्सूल से कजाकिस्तान में उतरे हैं। (फोटो साभार: NASA/AP)

कितने दिन के मिशन पर स्पेस गईं सुनीता
04 / 06

कितने दिन के मिशन पर स्पेस गईं सुनीता?

सुनीता विलियम्स जून के पहले हफ्ते में स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट में सवार होकर 8 दिन के मिशन के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में तकनीकी खराबी आने की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई। (फोटो साभार: NASA)

धरती पर वापस लौट आया स्टारलाइनर
05 / 06

धरती पर वापस लौट आया स्टारलाइनर

स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट की इसी महीने धरती पर सुरक्षित वापसी हो चुकी हैं, लेकिन सुनीता विलियम्स अभी भी स्पेस में फंसी हुई हैं। ऐसे में सुनीता विलियम्स को रूसी अंतरिक्ष यात्री ने अहम जिम्मेदारी सौंपी। (फोटो साभार: AP)

सुनीता विलियम्स की कब होगी वापसी
06 / 06

सुनीता विलियम्स की कब होगी वापसी?

8 दिन के मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स की अगले साल के दूसरे या तीसरे माह में धरती पर वापसी होगी। नासा की योजना के मुताबिक, सुनीता विलियम्स की क्रू-9 मिशन के साथ वापसी होने वाली है। (फोटो साभार: NASA/AP)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited