जब 'शैतान ग्रह' पर नहीं है कोई जीवन, तो क्यों कहलाता है पृथ्वी का जुड़वां; जानें

Life on Venus: पृथ्वी का जुड़वां कहलाया जाने वाला एक ऐसा ग्रह, जो दूर से देखने में सुंदर तो है ही, लेकिन उसके भीतर का माहौल 'नरक' की याद दिलाता है तभी तो उस ग्रह को शैतान ग्रह कहा जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं शुक्र ग्रह की जिसे अक्सर 'पृथ्वी का जुड़वां' कहा जाता है, लेकिन हाल ही सामने आई एक स्टडी ने शुक्र ग्रह को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं जिससे 'शुक्र ग्रह पर कभी जीवन था' ऐसी धारणा कमजोर पड़ती हुई प्रतीत हो रही है।

वैज्ञानिकों की धारण पर फिरा पानी
01 / 08

वैज्ञानिकों की धारण पर फिरा पानी

हालिया स्टडी ने वैज्ञानिकों की इस धारणा पर पानी फेर दिया कि कभी शुक्र ग्रह पर जीवन रहा होगा। 'नेचर एस्ट्रोनॉमी' जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, शुक्र ग्रह पर कभी भी तरल महासागर मौजूद नहीं था और उसका अंदरुनी भाग शुष्क है।

शुक्र ग्रह से जुड़ी स्टडी किसने की
02 / 08

शुक्र ग्रह से जुड़ी स्टडी किसने की?

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्र ग्रह में कभी बहुत ज्यादा मेहमान नवाजी करता रहा होगा, यहां पर ठंडा तापमान और तरल पानी के महासागर रहे होंगे, लेकिन हालिया स्टडी ने सभी को चौंका दिया। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने हालिया स्टडी की।

कैसा है शुक्र ग्रह का तापमान
03 / 08

कैसा है शुक्र ग्रह का तापमान

शुक्र ग्रह की सतह इतनी ज्यादा गर्म है कि यहां पर सीसा भी पिघल सकता है। दरअसल, शुक्र ग्रह का औसत तापमान लगभग 500 डिग्री सेल्सियस है तथा ग्रह पर सल्फ्यूरिक एसिड के बादल छाए रहते हैं जिसकी वजह से ग्रह पर एसिड की बारिश होती है, जो इसे एक शैतान ग्रह बनाती है।

पृथ्वी का शैतान जुड़वां
04 / 08

पृथ्वी का शैतान जुड़वां

शुक्र को अक्सर पृथ्वी का शैतान जुड़वां कहा जाता है, क्योंकि नरक जैसा प्रतीत होने के बावजूद शुक्र ग्रह का वजन, घनत्व करीब-करीब समान है। यहां तक कि सोलर सिस्टम के अंदरूनी हिस्से को भी दोनों बनाते हैं।

दो अवधारणाओं पर टिकी रिसर्च
05 / 08

दो अवधारणाओं पर टिकी रिसर्च

इन चरम स्थितियों के बावजूद हम यह मानते हैं कि शुक्र आज जैसा है अरबों साल पहले ऐसा नहीं रहा होगा। एक वैज्ञानिक अवधारणा ऐसी है कि शुक्र में तरल पानी के महासागर मौजूद थे, लेकिन ज्वालामुखी गतिविधि के चलते ग्रीनहाउस प्रभाव की वजह से स्थितियां बदल गईं। परिणामस्वरूप, शुक्र धीरे-धीरे ज्यादा गर्म हो गया और तरल अवस्था में पानी नहीं बचा।और पढ़ें

Venus Surface
06 / 08

Venus Surface

Venus
07 / 08

Venus

venus_study
08 / 08

venus_study

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited