जब 'शैतान ग्रह' पर नहीं है कोई जीवन, तो क्यों कहलाता है पृथ्वी का जुड़वां?

Life on Venus: पृथ्वी का जुड़वां कहलाया जाने वाला एक ऐसा ग्रह, जो दूर से देखने में सुंदर तो है ही, लेकिन उसके भीतर का माहौल 'नरक' की याद दिलाता है तभी तो उस ग्रह को शैतान ग्रह कहा जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं शुक्र ग्रह की जिसे अक्सर 'पृथ्वी का जुड़वां' कहा जाता है, लेकिन हाल ही सामने आई एक स्टडी ने शुक्र ग्रह को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं जिससे 'शुक्र ग्रह पर कभी जीवन था' ऐसी धारणा कमजोर पड़ती हुई प्रतीत हो रही है।

01 / 08
Share

वैज्ञानिकों की धारण पर फिरा पानी

हालिया स्टडी ने वैज्ञानिकों की इस धारणा पर पानी फेर दिया कि कभी शुक्र ग्रह पर जीवन रहा होगा। 'नेचर एस्ट्रोनॉमी' जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, शुक्र ग्रह पर कभी भी तरल महासागर मौजूद नहीं था और उसका अंदरुनी भाग शुष्क है।

02 / 08
Share

शुक्र ग्रह से जुड़ी स्टडी किसने की?

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्र ग्रह में कभी बहुत ज्यादा मेहमान नवाजी करता रहा होगा, यहां पर ठंडा तापमान और तरल पानी के महासागर रहे होंगे, लेकिन हालिया स्टडी ने सभी को चौंका दिया। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने हालिया स्टडी की।

03 / 08
Share

कैसा है शुक्र ग्रह का तापमान

शुक्र ग्रह की सतह इतनी ज्यादा गर्म है कि यहां पर सीसा भी पिघल सकता है। दरअसल, शुक्र ग्रह का औसत तापमान लगभग 500 डिग्री सेल्सियस है तथा ग्रह पर सल्फ्यूरिक एसिड के बादल छाए रहते हैं जिसकी वजह से ग्रह पर एसिड की बारिश होती है, जो इसे एक शैतान ग्रह बनाती है।

04 / 08
Share

पृथ्वी का शैतान जुड़वां

शुक्र को अक्सर पृथ्वी का शैतान जुड़वां कहा जाता है, क्योंकि नरक जैसा प्रतीत होने के बावजूद शुक्र ग्रह का वजन, घनत्व करीब-करीब समान है। यहां तक कि सोलर सिस्टम के अंदरूनी हिस्से को भी दोनों बनाते हैं।

05 / 08
Share

दो अवधारणाओं पर टिकी रिसर्च

इन चरम स्थितियों के बावजूद हम यह मानते हैं कि शुक्र आज जैसा है अरबों साल पहले ऐसा नहीं रहा होगा। एक वैज्ञानिक अवधारणा ऐसी है कि शुक्र में तरल पानी के महासागर मौजूद थे, लेकिन ज्वालामुखी गतिविधि के चलते ग्रीनहाउस प्रभाव की वजह से स्थितियां बदल गईं। परिणामस्वरूप, शुक्र धीरे-धीरे ज्यादा गर्म हो गया और तरल अवस्था में पानी नहीं बचा।

06 / 08
Share

नहीं है कोई तरल महासागर

एक दूसरी अवधारणा कहती है कि शुक्र पर कभी तरल महासागर नहीं थे, क्योंकि यह ग्रह जन्म से ही गर्म था और शोधकर्ता शुक्र के जलविहीन वाले सैद्धांतिक इतिहास के पक्ष में खड़े हैं। हालांकि, दोनों ही सिद्धांत जलवायु मॉडल पर आधारित हैं।

07 / 08
Share

शोधकर्ता ने क्या कुछ कहा

ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की पीएचडी छात्रा और शोधकर्ताओं का नेतृत्व कर रहीं टेरेजा कॉन्स्टेंटिनौ ने बताया कि जल, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बोनिल सल्फाइड के वायुमंडलीय विनाश की मौजूद दर की गणना के माध्यम से हमने शुक्र के आंतरिक भाग का अध्ययन किया, जो शुष्क है।

08 / 08
Share

क्या है स्टडी का निष्कर्ष

शुक्र ग्रह में एसिड की बारिश होती है और हालिया स्टडी अगर सही साबित होती है तो वैज्ञानिक बाह्यग्रहों की तलाश के दौरान शुक्र जैसे ग्रहों को नजरअंदाज कर सकते हैं, क्योंकि वहां पर जीवन की संभावनाएं न के बराबर हो सकती हैं।