अगर ब्लैक होल में गिर गया तारा तो क्या होगा? देखें मायावी दुनिया का अनोखा रहस्य
Black Hole: अनंत ब्रह्मांड में एक मायावी दुनिया भी मौजूद है जहां प्रकाश का अस्तित्व भी समाप्त हो जाता है और भौतिक के नियम भी काम नहीं आते हैं, क्योंकि उनके अपने अलग ही नियम हैं। हम बात ब्लैक होल की कर रहे हैं जिसके करीब जाने वाला उसी में समा जाता हैं। हालांकि, जब कोई तारा ब्लैक होल के करीब पहुंचता है तो उसका क्या होता है? चलिए आज इसी गुत्थी को सुलझाते हैं।
ब्लैक होल की मायावी दुनिया
Black Hole Facts: जब एक विशालकाय तारा अपने जीवन के अंत में सुपरनोवा विस्फोट के बाद ढह जाता है तो उसकी वजह से ब्लैक होल बनते हैं।
ब्लैक होल का कैसे होता है निर्माण?
Black Hole Formation: इसे आप कुछ यूं समझ सकते हैं कि सुपरनोवा विस्फोट की वजह से तारे का कोर भारी दबाव और घनत्व की वजह से ब्लैक होल का निर्माण करता है। यह प्रक्रिया काफी तेजी के साथ होती है।
ब्लैक होल में समा जाते हैं तारे
ब्लैक होल किसी को भी नहीं छोड़ता है। अगर उसके करीब कोई ग्रह, तारा या कोई भी ब्रह्मांडीय वस्तु आती है तो वह उसे खींच लेता है। इस घटना को इवेंट हॉरिजन कहा जाता है।
ब्लैक होल के इर्द-गिर्द घूमता है पदार्थ
ब्लैक होल जब किसी तारे को अपनी ओर खींचता है तो उसका पदार्थ 'ब्रह्मांडीय दैत्य' के चारों ओर घूमने लगता है और गर्म हो जाता है। जिसकी वजह से शक्तिशाली रेडिएशन निकलता है, जो अंधकारमय में अंतरिक्ष में फैला रहता है।
इवेंट हॉरिजन से लौटना असंभव
अगर कोई वस्तु ब्लैक होल के इवेंट हॉरिजन क्षेत्र को पार करती है तो वहां से लौटना असंभव है। ब्लैक होल के अंदर वास्तव में काला घना अंधेरा है, जो रोशनी को भी निगल जाता है।
क्या ब्लैक होल के पार है दूसरी दुनिया?
खगोलविदों को अबतक इस बार की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली कि ब्लैक होल में गिरने वाली चीजों का आखिर क्या होता है और वह कहां जाती हैं। क्या ब्लैक होल के पार दूसरी दुनिया है? ऐसे कई सवाल आज भी खगोलविदों को परेशान कर रहे हैं।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited