ये अमृत समान फल बन जाता है जहर, हो जाती है किडनी में पथरी, इतनी डोज के बाद करता है भारी नुकसान

Side effects of Amla in hindi: सर्दियों का मौसम है और बाजार आंवलों से भरा हुआ है। जाड़ों में इससे अचार-मुरब्बों से लेकर च्यवनप्राश तक बनाए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आंवले खाने की भी एक सीमा होती है। आइए आंवले के साइड इफेक्ट्स जानते हैं।

01 / 06
Share

आंवले के फायदे-नुकसान

सर्दियों के मौसम का ये अमृत रूपी फलों के गुणों को तो आपने खूब पढ़ा-सुना होगा। आयुर्वेद के अनुसार आंवला शक्तिवर्धक होता है और इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी की वजह से ये त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी होता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं आइए जानते हैं।

02 / 06
Share

पेट की बढ़ा सकते हैं तकलीफ

आवश्यकता से अधिक आंवले का सेवन पेट की कई मुश्किलें पैदा कर सकता है। आंवले का गुण एसिडिक होता है, इसमें खूब सारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इस कारण आंवले से एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या बढ़ सकती है।

03 / 06
Share

किडनी स्टोन का बढ़ जाता है खतरा

आंवले में ऑक्सलेट खूब पाया जाता है, जो किडनी में पथरी बनाने में जिम्मेदार होते हैं। जब शरीर में ऑक्सलेट बहुत अधिक हो और पानी की मात्रा कम हो तो किडनी में ये कैल्शियम के साथ मिलकर क्रिस्टल बन जाते हैं, जो आपस में चिपककर पथरी बन जाते हैं।

04 / 06
Share

बढ़ जाता है ये खतरा

आंवला कुछ लोगों में रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकता है। इससे चोट लगने पर खून का थक्का बनने में ज्यादा समय लगता है और ज्यादा खून बह सकता है। अगर आपको रक्तस्राव संबंधी विकार है, तो आंवले का इस्तेमाल सावधानी से करें।

05 / 06
Share

शुगर लेवल को कर सकता है कम

आंवले का अधिक या गलत मात्रा में सेवन करने से शरीर में शुगर का स्तर बहुत कम हो सकता है। अगर व्यक्ति पहले से ही डायबिटीज की दवा ले रहा है तो इससे उसकी स्थिति और खराब हो सकती है।

06 / 06
Share

आंवला कितना खाना चाहिए

दिन में दो से तीन आंवले का सेवन पर्याप्त होता है। अगर जूस पी रहे हैं तो रोजाना 20 से 30 मिलीलीटर जूस सेहत के लिए एक्‍सपर्ट्स की ओर से काफी माना जाता है।