Jaya Kishori के 5 सुपरहिट भजन जिन्हें मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज

Jaya Kishori Famous Bhajan: भारत की मशहूर कथावाचिका जया किशोरी की मधुर आवाज का हर कोई दीवाना है। जया किशोरी ने अध्यात्म की दुनिया में अपनी अलग पहचान भजन गाकर ही बनाई थी। यूट्यूब पर इनके कई ऐसे भजन हैं जिन्हें करोड़ों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं इन भजनों को आज भी खूब सुना जाता है। चलिए जानते हैं जया किशोरी के टॉप 5 भजनों के बारे में।

जया किशोरी के 5 सुपरहिट भजन
01 / 06

जया किशोरी के 5 सुपरहिट भजन

जया किशोरी भारत की जानी मानी कथावाचिका होने के साथ-साथ मशहूर भजन गायिका भी हैं। इनके तमाम ऐसे भजन हैं जिन्हें सुनते ही लोग ईश्वर की भक्ति में झूमने लगते हैं। जया किशोरी के काली कमली वाला मेरा यार है, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, अवध में राम आए हैं, मेरा आपकी कृपा से लेकर कई भजन लोकप्रिय हुए है। लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं जया किशोरी के उन 5 सुपरहिट भजनों के बारे में जिन्हें रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले हैं।और पढ़ें

अवध में राम आए हैं
02 / 06

अवध में राम आए हैं

जया किशोरी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस गाने को अब तक 122 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसी के साथ ये जया किशोरी का सबसे ज्यादा देखा या सुना जाने वाला गाना बन गया है।

मेरा आपकी कृपा से
03 / 06

मेरा आपकी कृपा से

sanskar tv के यूट्यूब चैनल पर मौजूद जया किशोरी के इस गीत को 116 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।

मीठे रस से भरयोरी
04 / 06

मीठे रस से भरयोरी

'मीठे रस से भरयोरी' गाना भी जया किशोरी के फेमस भजनों की लिस्ट में शामिल है। LakhDatar TeleFilms के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस भजन को अब तक 104 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

काली कमली वाला मेरा यार है
05 / 06

काली कमली वाला मेरा यार है

Bhajan Sandhya नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद जया किशोरी के इस भजन को 94 मिलियन बार देखा जा चुका है।

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी
06 / 06

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

जया किशोरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस भजन को अब तक 71 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited