छोटी सी लौंग दिला सकती है हर मुश्किल से छुटकारा, जानिए इसके अद्भुत लाभ

Laung Ke Upay: लौंग केवल भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि और भी बहुत सारे काम आती है। लौंग सेहत से लेकर वास्तु दोष को दूर करने के लिए बहुत कारगर होती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस छोटी सी लौंग के अचूक टोटके और लाभ के बारे में।

01 / 06
Share

Laung Ke Upay: लौंग का प्रयोग किचन से लेकर वास्तु दोष को दूर करने और पूजा- पाठ में भी किया जाता है। इसके द्वारा बहुत सारे ऐसे उपाय किये जाते हैं। जिनसे बहुत सारी मुश्किलों से छुटकारा पाया जा सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग के द्वारा कुछ टोटकों को करने से वास्तु दोष, नजर दोष और आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं के निजात मिल सकता है। ऐसे में आइए जानें लौंग के अचूक लाभ के बारे में।

02 / 06
Share

लौंग उपाय

यदि आपके किसी काम में बार- बार बाधा आ रही है तो इस बाधा को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल का दीपक जलाकर इसमें 2 लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। ऐसा करने से आपकी काम की सारी बाधा दूर हो जाएगी।

03 / 06
Share

चांदी की कटौरी में लौंग

कई लोग मेहनत करने के बावजूद धन की कमी का सामना करते हैं। धन की कमी को दूर करने के लिए सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग के साथ कपूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से पैसों की कमी दूर हो जाती है।

04 / 06
Share

​लौंग और कपूर​

क्लेश और लड़ाई झगड़े को घर से दूर रखने के लिए सुबह लौंग और कपूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

05 / 06
Share

​नजर दोष​

नजर दोष को दूर करने के लिए 5 साबूत लौंग लेकर उसे नजर लगे बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार सीधा और 7 बार उल्टा वारकर जला दें।

06 / 06
Share

​राहु-केतु दोष ​

यदि किसी व्यक्ति को कुंडली में राहु-केतु दोष उसको परेशान कर रहा हो तो हर शनिवार को लौंग का दान करना चाहिए।