Ahoi Ashtami 2024: मथुरा के इस कुंड में लगा लें बस एक डुबकी, संतान सुख की होगी प्राप्ति

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी के दिन मथुरा के राधा कुंड में स्नान करने का विधान है। इस कुंड में स्नान करने से निःसंतान दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं राधा कुंड की खासियत के बारे में।

01 / 06
Share

Add a heading

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी हर वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। इस दिन मथुरा के राधा कुंड में भारी संख्या में भक्त स्नान करने आते हैं। इस दिन राधा कुंड में स्नान करने का बहुत ही अधिक महत्व है। आइए जानते हैं राधा कुंड में स्नान की खासित के बारे में ।और पढ़ें

02 / 06
Share

अहोई अष्टमी

हर साल अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान किया जाता है। इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर को पड़ रही है। इस दिन राधा कुंड में स्नान किया जाएगा।और पढ़ें

03 / 06
Share

संतान सुख

इस कुंड में स्नान करने से निसंतान दम्पत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है।

04 / 06
Share

राधा कुंड स्नान

ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी के दिन राधा कुंड में स्नान करने से सूनी गोद भर जाती है और संतान की प्राप्ति होती है। और पढ़ें

05 / 06
Share

मनोकामना पूर्ति

जिन लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है। वो लोग अपने बच्चे को लेकर यहां आते हैं और उसका मूंडन करवाते हैं। और पढ़ें

06 / 06
Share

गोवर्धन से राधा कुंड

गोवर्धन से राधा कुंड की दूरी लगभग 5-6 किलोमीटर है। यहां पर पैदल या रिक्शा के द्वारा पहुंच सकते हैं।