Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर सिर्फ सोना नहीं, इन चीजों की खरीदारी से भी मिलता है शुभ फल

Akshaya Tritiya 2023 Shopping Tips: अक्षय तृतीया का पर्व रविवार को मनाया जाएगा लेकिन तृतीया तिथि शनिवार सुबह आठ बजकर तीन मिनट से ही लग जा रही है। इस दिन त्रिपुष्कर , आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि, रवि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ माना जाता है। वैसे तो इस दिन सोना खरीदाना सबसे अच्छा होता है लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदने से सोने के समान फल की प्राप्ति होती है।

बैशाख शुक्ल तृतीया
01 / 07

बैशाख शुक्ल तृतीया

बैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग का आरंभ हुआ था।

फलदायी है तिथि
02 / 07

फलदायी है तिथि

इस दिन दिए गए दान और किए हुए स्नान, होम, जप आदि सभी कर्मों का फल अनंत होता है।

सोना खरीदने की परंपरा
03 / 07

सोना खरीदने की परंपरा

इस दिन पर खरीदारी करने पर इसका कभी क्षय नहीं होता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है।

श्रीयंत्र
04 / 07

श्रीयंत्र

अक्षय तृतीया के श्रीयंत्र खरीद कर आप पूरे विधि-विधान से घर पर इसकी स्थापना करें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।

कौड़ी
05 / 07

कौड़ी

मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में कौड़ी भी एक है। अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें।

शंख
06 / 07

शंख

मां लक्ष्मी को भी दक्षिणावर्ती शंख अतिप्रिय होता है। इसलिए अक्षय तृतीया के इस इस शंख को भी आप घर ला सकते हैं।

जौ
07 / 07

जौ

सोना या कोई अन्य वस्तु खरीदना आपके बजट में नहीं है तो आप अक्षय तृतीया के दिन जौ जरूर खरीदें। शास्त्रों में जौ को स्वर्ण के समान माना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited