Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर सिर्फ सोना नहीं, इन चीजों की खरीदारी से भी मिलता है शुभ फल
Akshaya Tritiya 2023 Shopping Tips: अक्षय तृतीया का पर्व रविवार को मनाया जाएगा लेकिन तृतीया तिथि शनिवार सुबह आठ बजकर तीन मिनट से ही लग जा रही है। इस दिन त्रिपुष्कर , आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि, रवि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ माना जाता है। वैसे तो इस दिन सोना खरीदाना सबसे अच्छा होता है लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदने से सोने के समान फल की प्राप्ति होती है।
बैशाख शुक्ल तृतीया
बैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग का आरंभ हुआ था।
फलदायी है तिथि
इस दिन दिए गए दान और किए हुए स्नान, होम, जप आदि सभी कर्मों का फल अनंत होता है।
सोना खरीदने की परंपरा
इस दिन पर खरीदारी करने पर इसका कभी क्षय नहीं होता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है।
श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया के श्रीयंत्र खरीद कर आप पूरे विधि-विधान से घर पर इसकी स्थापना करें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।
कौड़ी
मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में कौड़ी भी एक है। अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें।
शंख
मां लक्ष्मी को भी दक्षिणावर्ती शंख अतिप्रिय होता है। इसलिए अक्षय तृतीया के इस इस शंख को भी आप घर ला सकते हैं।
जौ
सोना या कोई अन्य वस्तु खरीदना आपके बजट में नहीं है तो आप अक्षय तृतीया के दिन जौ जरूर खरीदें। शास्त्रों में जौ को स्वर्ण के समान माना जाता है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited