Akshaya Tritiya 2024:अक्षय तृतीया पर खरीदें ये पांच शुभ चीजें, घर में आएंगी मां लक्ष्मी

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 10 मई यानि आज मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो ये पांच चीजें अपने घर में ला सकते हैं। आइए जानें अक्षय तृीतया पर क्या खरीदें।

01 / 06
Share

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का बहुत ही खास महत्व है। अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी की वस्तुएं खरीदने का विधान है। इस दिन सोना खरीदने से घर में सौभाग्य आता है, लेकिन यदि आप इस दिन सोना नहीं खरीद सकत तो आप ये पांच शुभ चीजें अपने घर में ला सकते हैं। इन चीजों को घर में लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर क्या लेकर आएं।

02 / 06
Share

​श्रीयंत्र या कुबेर​

अक्षय तृतीया के दिन आप अपने घर में श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र लेकर आ सकते हैं। इस यंत्र को घर में लाकर पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें। इस यंत्र को तिजोरी में रखने से धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।

03 / 06
Share

पीली सरसो

अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है। इस दिन आप अपने घर में सरसो ले आएं। इसको घर में लानें से धन- धान्य में वृद्धि होती है।

04 / 06
Share

मिट्टी का घड़ा

अक्षय तृतीया पर आप अपने घर में मिट्टी का घड़ा या मिट्टी का कोई बर्तन ला सकते हैं। इसको घर में लाने में मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा बनेगी। इसको घर में लाने से कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।

05 / 06
Share

जौ

अक्षय तृतीया पर जौ भी खरीद के लाया जा सकता है। इस दिन जौ खरीद के लाएं और उसे मां लक्ष्मी और विष्णु जी को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आप को मां लक्ष्मी और विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

06 / 06
Share

कौड़ी

अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन आप अपने घर में कौड़ी ले आएं। इस दिन लाल रंग के कपड़े में 5 या 11 कौड़ी बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। उसके बाद उसे अपनी तिजोरी में रख लें।