ऐसा दिखता है अंबानी परिवार के घर का मंदिर, इन देवी-देवताओं की बनवाई गई हैं भव्य मूर्तियां, वास्तु का रखा गया है खास ध्यान

Nita Ambani Ke Ghar Ka Mandir: नीता अंबानी ने अपने घर में बेहद खूबसूरत मंदिर बनवाया है। जहां कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। वास्तु की मानें तो ऐसा मंदिर जिस घर में होता है वहां ईश्वर की सदैव कृपा बनी रहती है।

ऐसा है नीता अंबानी के घर का मंदिर
01 / 06

ऐसा है नीता अंबानी के घर का मंदिर

नीता अंबानी ने अपने घर में एक भव्य मंदिर बनवाया है। जहां हिंदू धर्म के प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। ये मंदिर वास्तु के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि मंदिर में हर एक मूर्ति उचित स्थान पर रखी गई है। इस तरह का मंदिर घर में होना बेहद शुभ माना जाता है।

बनवाई गई हैं ये मूर्तियां
02 / 06

बनवाई गई हैं ये मूर्तियां

अंबानी परिवार के घर के मंदिर में राधा-कृष्ण, दुर्गा माता, हनुमान जी, गणेश जी, लक्ष्मी माता और श्री नाथ जी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

भव्य मंदिर
03 / 06

भव्य मंदिर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एंटीलिया 27 मंजिला है। राजमहल जैसे इस घर में भगवान के मंदिर को काफी बड़े स्पेस में बनवाया गया है।

भगवान पर अटूट आस्था
04 / 06

भगवान पर अटूट आस्था

अंबानी परिवार की भगवान में अटूट आस्था है। इसलिए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी जब भी किसी नए काम की शुरुआत करते हैं तो उससे पहले भगवान का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।

सोने-चांदी से बना है मंदिर
05 / 06

सोने-चांदी से बना है मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में बनाए गए मंदिर में मूर्तियों से लेकर दरवाजों तक पर सोने और चांदी की कारीगरी की गई है।

पूजा-पाठ
06 / 06

पूजा-पाठ

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एंटीलिया में बने भव्य मंदिर में हमेशा पंडित पूजा-पाठ करते रहते हैं। इसलिए अंबानी परिवार पर ईश्वर की सदैव कृपा बनी रहती है। इसके अलावा मंदिर में भगवान की हर मूर्ति वास्तु अनुसार रखी गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited