शादी का कार्ड सबसे पहले भगवान को क्यों चढ़ाया जाता है? नीता अंबानी ने भी बेटे की शादी में निभाई ये परंपरा

Anant Ambani Marriage Card: हाल ही में नीता अंबानी ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के चरणों में अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड चढ़ाया था। इस दौरान कार्ड की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी। यहां हम आपको बताएंगे शादी का पहला कार्ड भगवान को क्यों चढ़ाया जाता है।

01 / 06
Share

इसलिए भगवान को सबसे पहले चढ़ाया जाता है शादी का कार्ड

Anant Ambani Marriage Card: हिंदू धर्म में शादी का पहला कार्ड भगवान को चढ़ाया जाता है। लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है ये शायद ही कोई जानता हो। दरअसल इसके पीछे की मान्यता ये है कि अगर आप कोई भी काम भगवान को याद करके शुरू करते हैं तो वो कार्य बिना किसी रुकावट के अच्छे से पूर्ण हो जाता है। यही वजह है कि सनातन धर्म में लोग सबसे पहले शादी का कार्ड भगवान को देते हैं।

02 / 06
Share

किस भगवान को दिया जाता है पहला कार्ड

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना गया है इसलिए शादी का पहला कार्ड अधिकतर लोग गणेश जी को ही देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने आराध्य देवता को शादी का कार्ड सबसे पहले अर्पित करते हैं।

03 / 06
Share

कई सालों से चली आ रही है ये परंपरा

अधिकतर शादी के कार्ड में आपने गणेश जी की तस्वीर लगी देखी होगी। ये परंपरा कब से चली आ रही है ये तो कोई नहीं जानता। लेकिन कई सालों से लोग इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं।

04 / 06
Share

इसलिए अधिकतर लोग भगवान गणेश को देते हैं पहला कार्ड

हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई काम भगवान गणेश को याद करके किया जाए तो उस काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए भगवान को कार्ड देते वक्त ये आशा की जाती है कि बप्पा सारे विघ्नों से बचाकर धूमधाम से शादी संपन्न होने का आशीर्वाद देंगे।

05 / 06
Share

ऐसा है अनंत अंबानी का शादी का कार्ड

नीता अंबानी ने जो शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया है वह दो हिस्सों में है। जिसके एक हिस्से में कार्ड की पूरी डिटेल है। जबकि दूसरे हिस्से में माता अन्नपूर्णा, माता दुर्गा, भगवान शंकर, पार्वती माता,गणेश जी और राधा कृष्ण की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं।

06 / 06
Share

कब है अनंत अंबानी की शादी

जानकारी अनुसार अमंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का आयोजन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 को खत्म होगा।