इस खास रत्न को धारण करते ही खींचा चला आता है धन, सफलता चूमने लगती है कदम

रत्न शास्त्र में नौ रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है। रत्नों को हमेशा ज्योतिष सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए। ग्रहों की खराब स्थिति होने के कारण भी रत्नों को धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे रत्न के बारे में जो धन को आकर्षित करता है।

01 / 06
Share

रत्नों को काफी प्रभावशाली माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति के खराब होने के कारण भी रत्नों का धारण करना शुभ होता है। ज्योतिष में कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है जिन्हें पहनकर धन को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आइए जानें उस खास रत्न के बारे में।

02 / 06
Share

स्फटिक रत्नTitle For Urltled design (2)

जिसे स्फटिक रत्न बहुत ही शुभ होता है। इस रत्न को धारण करने से जातक के जीवन में धन की समस्या दूर हो जाती है और कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।

03 / 06
Share

​ पारदर्शी पत्थर ​

स्फटिक एक स्वच्छ, रंगहीन व पारदर्शी पत्थर है। ये माता लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है। इस धारण करने में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

04 / 06
Share

​स्फटिक की माला​

विद्वानों के अनुसार स्फटिक की माला गले में पहनने से व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है।

05 / 06
Share

​​व्यापार में तरक्की​

​शुक्रवार के दिन इस माला को धारण करने से व्यक्ति के रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं और व्यापार में तरक्की मिलती है।​

06 / 06
Share

​आर्थिक संकट​

यदि घर-परिवार में किसी कारण से आर्थिक संकट आ गया हो तब भी स्फटिक रत्न पहनना बहुत शुभ होता है।