इस खास रत्न को धारण करते ही खींचा चला आता है धन, सफलता चूमने लगती है कदम
रत्न शास्त्र में नौ रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है। रत्नों को हमेशा ज्योतिष सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए। ग्रहों की खराब स्थिति होने के कारण भी रत्नों को धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे रत्न के बारे में जो धन को आकर्षित करता है।
रत्नों को काफी प्रभावशाली माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति के खराब होने के कारण भी रत्नों का धारण करना शुभ होता है। ज्योतिष में कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है जिन्हें पहनकर धन को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आइए जानें उस खास रत्न के बारे में।
स्फटिक रत्नTitle For Urltled design (2)
जिसे स्फटिक रत्न बहुत ही शुभ होता है। इस रत्न को धारण करने से जातक के जीवन में धन की समस्या दूर हो जाती है और कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
पारदर्शी पत्थर
स्फटिक एक स्वच्छ, रंगहीन व पारदर्शी पत्थर है। ये माता लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है। इस धारण करने में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
स्फटिक की माला
विद्वानों के अनुसार स्फटिक की माला गले में पहनने से व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है।
व्यापार में तरक्की
शुक्रवार के दिन इस माला को धारण करने से व्यक्ति के रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं और व्यापार में तरक्की मिलती है।
आर्थिक संकट
यदि घर-परिवार में किसी कारण से आर्थिक संकट आ गया हो तब भी स्फटिक रत्न पहनना बहुत शुभ होता है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या तोड़ सकते हैं विराट और रोहित का रिकॉर्ड
दिल के साथ दिमाग भी रहेगा दुरुस्त, बस खाना शुरू करें 1 चम्मच ये काले-भूरे बीज, शरीर को बना देते हैं लोहा
JEE Advanced 2025: IIT जैसे अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन का आसान मौका, JEE Advanced के बढ़ गए अटेम्ट
Stars Spotted Today: मम्मी करीना कपूर संग राहा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे जेह, अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद स्पॉट हुईं मलाइका
Chhath Puja Mehndi Design Photo:अभी तक नहीं लगाई Chhath 2024 की मेहंदी? गोरे गोरे हाथों में झटपट रचाने के लिए बेस्ट हैं ये डिजाइन्स, देखें Latest Mehndi Design, Simple, Easy Photo
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited