होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्‍जाम में म‍िलेंगे बढ़‍िया मार्क्‍स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्‍योत‍िषीय उपाय

Astro Tips for Exams in Hindi (एग्‍जाम के ल‍िए ज्‍योत‍िषीय उपाय): स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं जिंदगी की परीक्षाओं के लिए हमें तैयार करती हैं। आने वाले महीने से बच्चों के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं जिसके लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावक सारी सार्थक कोशिशें कर रहे हैं। मार्क्स की चिंता हर बच्चे को रहती है, लेक‍िन कभी-कभी प्रयास करने के बाद भी बच्‍चे अच्‍छे नंबर नहीं ला पाते हैं। ऐेसे में आज हम आपके ल‍िए कुछ ऐसे ही एग्‍जाम के ल‍िए ज्‍योत‍िषीय उपाय लेकर आए हैं ज‍िनसे आपको लाभ पहुंच सकता है।

परीक्षा की तैयारी परीक्षा की तैयारी
01 / 07
Share

परीक्षा की तैयारी

हर क‍िसी के जीवन में एग्‍जाम का वो दौर आता है जब व्‍यक्‍ति‍ रात-द‍िन एक करके कड़ी मेहनत करता है और अपने सिलेबस को पूरा करता है। 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीख अब नजदीक आ रही है और बच्चों की तैयारियां भी अपने-अपने तरीके से चल रही हैं। लेकिन क्या आप सही दिशा में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं ? या सही कमरे में सही ढंग से ?

एग्जाम के लिए ज्योतिषीय उपाय एग्जाम के लिए ज्योतिषीय उपाय
02 / 07
Share

एग्‍जाम के ल‍िए ज्‍योत‍िषीय उपाय

आज हम आपको बताएंगे कि पढ़ाई करने के लिए कौन दिशा सबसे सही मानी जाती है और मान्यताओं के अनुसार इन ज्‍योत‍िषीय उपाय से आप परीक्षा में सफलता हासिल करने में सफल होंगे और आप सिर्फ बोर्ड एग्जाम के लिए नहीं बल्कि हर कठिन परीक्षा में ये उपाय आपके लिए लाभकारी होगा।

03 / 07
Share

पूर्व या उत्तर दिशा

पढ़ाई करते समय विद्यार्थी अगर अपना फेस उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में करके पढ़ते हैं तो उनका पढ़ाई में पूरा ध्यान लगेगा क्योंकि ये दोनों ही दिशाएं देवी-देवताओं से संबंधित होती हैं और इससे बच्चों पर दैवी शक्तियों का आशीर्वाद बना रहता है। इस द‍िशा की ऊर्जा से पढ़ी हुई हर चीज जल्‍दी याद होती है।

04 / 07
Share

पीला रंग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीला रंग बृहस्पति ग्रह यानी गुरु ग्रह का प्रतीक होता है। बृहस्पति ग्रह को ज्ञान और बुद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। ऐसे में पढ़ाई करने वाले कमरे का रंग अगर पीला रखा जाए तो ये बेहद अच्छा माना जाता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।

05 / 07
Share

माता सरस्वती की पूजा

ज्ञान और संगीत की देवी माता सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को मां शारदे का आशीर्वाद वरदान स्वरूप मिलता है। माता सरस्वती की पूजा साफ-सुथरे वस्त्र पहन कर करें जिसमें आप उनकी मूर्ति या फोटो को धूप-दीप दिखा सकते हैं।

06 / 07
Share

मंत्र जाप

पढ़ाई में अच्छे अंकों से पास होने के लिए आप गायत्री मंत्र और सरस्वती माता के सिद्ध मंत्रो का प्रतिदिन जाप कर सकते हैं, आपका ध्यान पढ़ाई में लगेगा और आपका फोकस बना रहेगा। माता सरस्वती के आशीर्वाद से आपको पढ़ी हुई हर चीज याद रहेगी।

07 / 07
Share

हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी को बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से विद्यार्थियों के जीवन से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। हनुमान जी की पूजा से ग्रह दोषों से भी मुक्‍त‍ि म‍िलती हैं। इनकी विधिपूर्वक करने से आपको बल और ऊर्जा भी मिलेगी।