Baba Venga की 2025 को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी, बताया दुनिया के अंत का दिन
Baba Venga 2025 Predictions: इन दिनों बाबा वेंगा की 2025 को लेकर भविष्यवाणी खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि अगले साल से दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी। चलिए जानते हैं बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर क्या कुछ कहा है।
बाबा वेंगा अनुसार दुनिया का अंत नजदीक
Baba Venga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अनुसार 2025 में एक भीषण संघर्ष होगा जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग मारे जाएंगे। ये साल दुनिया के अंत की शुरुआत होगा। आने वाले सालों में कई जगह धरती पर सूखा देखने को मिलेगा। जिससे भारी तबाही मचेगी। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में दुनिया के अंत तक का समय भी बता दिया है।
2025 में होगा भीषण संघर्ष
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अनुसार 2025 में यूरोप में एक भीषण संघर्ष होगा जिसमें करोडो़ं की संख्या में लोग मारे जाएंगे।
2025 में दुनिया के अंत की होगी शुरुआत
बाबा वेंगा अनुसार 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी। ये साल कई अशुभ समाचार लेकर आएगा।
बर्फ पिघलने लगेगी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कहती है कि 2033 तक धरती के ध्रुवों पर बर्फ पिघलने लगेगी जिससे समुद्र का स्तर बढ़ जाएगा।
हर जगह सूखा पड़ जाएगा
बाबा वेंगा अनुसार 2170 में पूरी दुनिया में सूखा पड़ जाएगा। जिससे मानव जीवन संकट में आ जाएगा।
पृथ्वी और मंगल के बीच होगा युद्ध
वेंगा की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली भविष्यवाणी 3005 को लेकर है। जिसमें कहा गया है कि इस साल पृथ्वी और मंगल के बीच एक युद्ध होगा। जिससे 3797 तक पृथ्वी रहने लायक नहीं रह जाएगी।
इस दिन होगा दुनिया का अंत
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अनुसार 5079 में धरती का अंत हो जाएगा।
Stars Spotted Today: फैंस के बीच पहुंचे अमिताभ बच्चन, शूटिंग सेट से लीक हुई कार्तिक की तस्वीर
इधर लड़ते रहे अमेरिका-चीन, उधर मेक्सिको- कनाडा ने मार ली बाजी; कमा लिए अरबों
गाय भैंस बकरी नहीं बच्चे को पिलाना शुरू करें इस जानवर का दूध, 10 गुणा तेजी से बढ़ेगी लंबाई
इस बीमारी की वजह से छूटा प्रेमानंद महाराज का खाना-पीना, लिमिट जान रह जाएंगे हैरान
शीशे की तरह चमकता है पानी, रात को आती हैं यहां परियां, एकबार गए तो वापस नहीं करेगा आने का मन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited