इस दिशा में रखे बेड पर सोने से धन-धान्य की कभी नहीं होती कमी, अमीर लोग भी करते हैं ये काम

Bed Direction As Per Vastu: वास्तु शास्त्र में बेड की सही दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है। कहते हैं गलत दिशा में रखा गया बेड मानसिक अशांति, कलह और असफलता का कारण बनता है। इसलिए बेड को सही दिशा में रखा जाना बेहद जरूरी होता है। जानिए बेड रखने की सही जगह क्या है।

01 / 07
Share

बेड रखने की सही दिशा क्या है

Bed Direction As Per Vastu For Prosperity: वास्तु शास्त्र की मानें तो हर चीज को उसकी सही दिशा में रखना चाहिए। तभी घर में सुख-समृद्धि बनी रह सकती है। ये बात बेड पर भी लागू होती है। वास्तु अनुसार गलत दिशा में रखा गया बेड आपका सुख-चैन छीन सकता है। इसलिए जान लें कि बेड किस दिशा में रखना चाहिए।

02 / 07
Share

सही दिशा में सोना जरूरी

वास्तु शास्त्र अनुसार सोते समय सिर सही दिशा में होना बहुत जरूरी है जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहे। इतना ही नहीं सही दिशा में सोने से तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं।

03 / 07
Share

ये है सोने की सही दिशा

बेडरूम में सोते समय अपना सिर हमेशा दक्षिण दिशा या फिर पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इसलिए आपके बेड का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दीवार के विपरीत दिशा में होना चाहिऐ। जिससे जब भी आप लेटें तो उसे समय आपके पैर या तो पूर्व में हों या उत्तर दिशा में हों।

04 / 07
Share

बेड की ये दिशा शुभ

बेड का सिरहाना हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा की तरफ सिर करके सोना शुभ होता है।

05 / 07
Share

इस जगह न रखें बेड

इस बात का ध्यान रखें कि बेड कभी भी दीवार से सटा हुआ ना हो क्योंकि ऐसा करने से बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होने लगता है।

06 / 07
Share

इस दिशा में सिर ना करें

शास्त्र के अनुसार सोते समय आपका सिर कभी भी उत्तर दिशा की तरफ ना हो। ऐसा करने से न तो नींद अच्छी आती है और ना ही आपके जीवन में सुख-शांति रहती है।

07 / 07
Share

इस दिशा में हो बच्चों का बेड

वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों का सिर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे उनकी एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होती है। बच्चों के लिए दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा भी सही होती है।​