ब्रह्मकुमारी शिवानी ने बताया आपका जीवन बदल देगा ये एक संकल्प, सुबह उठते ही करें...
कहते हैं दिन की शुरुआत हमेशा अच्छी होनी चाहिए। इसलिए सुबह-सवेरे ऐसे काम करने चाहिए जिससे पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। ब्रह्मकुमारी शिवानी जी ने बताया है कि सुबह मनुष्य को क्या संकल्प लेना चाहिए।
सुबह उठते ही लें ये संकल्प
मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल स्पीकर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी की प्रेरणादायक बातें सफल और सुखी जीवन की राह दिखाती हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे आप एक संकल्प के जरिए अपना पूरा जीवन बदल सकते हैं।
परमात्मा को धन्यवाद करें
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी कहती हैं कि सुबह उठते ही सबसे पहले परमात्मा को धन्यवाद करें। उन्होंने जो कुछ भी हमें दिशा है उसके लिए उन्हें दिन से शुक्रिया कहें।
अपने आप से कहें ये 4 बातें
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी अनुसार सुबह उठते ही परमात्मा से कहें कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, मैं शांत हूं, मैं स्थिर हूं और मैं एकाग्र हूं।
कम से कम दो बार जरूर बोलें ये बात
अपने आप से ये बातें कम से कम दो से तीन बार जरूर कहें क्योंकि ऐसा करने से पूरा दिन मन शांत और शुद्ध रहेगा।
पूरे दिन मन रहेगा शांत
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी कहती हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने आप से रोज सुबह ये बातें कहता है तो उसका दिमाग एकदम शांत रहेगा और वह बेहद खुश महसूस करेगा।
सुबह उठते ही न करें ये एक काम
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के मुताबिक सुबह उठते ही सबसे पहले फोन नहीं देखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आप ग्रहण करते हैं। बल्कि सुबह बोलें मैं सदा शांत और खुश हूं।
बदल जाएगा जीवन
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी द्वारा बताई गईं ये बातें किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकती हैं।
14 November History: बाल दिवस के अलावा और किन कारणों से मनाया जाता है 14 नवंबर, चेक करें इंट्रेस्टिंग हिस्ट्री
नाश्ते में खाएं इस सफेद चीज की चाट, अंडा-चिकन की नहीं पड़ेगी जरूरत, खाते ही मसल्स में भरेगा प्रोटीन
Kanguva star cast fees: सूर्या ने बटोर ली सारी मलाई, Bobby Deol को नाइंसाफी के साथ मिली सिर्फ इतनी फीस!!
कैंसर का दर्द भूल Hina Khan ने बीच किनारे दिए एक से एक पोज, 5 साल के बच्चे की तरह इठलाती आईं नजर
देखते ही लोग सिकोड़ लेते हैं मुंह, हाई यूरिक एसिड के खींच बाहर निकाल फेंकती है ये हरी सब्जी, घुटनों की किटकिट की करेगी छुट्टी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited