भाई भूलकर भी राखी पर ना दें बहनों के ये गिफ्ट, रिश्ते में आ सकती है दरार

रक्षा बंधन का पर्व भाई- बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक का पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई को उनको अपनी क्षमतानुसार उपहार देते हैं। आइए जानते हैं रक्षा बंधन के दिन भाई को बहनों को कौन सा उपहार नहीं देना चाहिए।

01 / 05
Share

रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं। यदि आप भी अपनी बहन को राखी के दिन खास उपहार देना चाहते हैं तो उससे पहले जान लें कि उनको उपहार में क्या देना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं राखी पर किन उपहार को देने से बचना चाहिए।

02 / 05
Share

​काले रंग के वस्त्र​

वास्तु शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है, इसलिए राखी के दिन अपनी बहने को काले रंग के वस्त्र उपहार में नहीं देने चाहिए।

03 / 05
Share

​एक़्वेरियम गिफ्ट​

बहन को एक़्वेरियम गिफ्ट में देने से बचना चाहिए। इसे देने ये बहन को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

04 / 05
Share

​रुमाल​

आप रुमाल को गिफ्ट में न दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रुमाल को गिफ्ट में देना अशुभ माना जाता हैं।

05 / 05
Share

​कछुआ​

राखी के दिन कछुआ देने से बचना चाहिए। इस तरह की चीज देने से सौभाग्य दूर होता है।