Budhwar ke Upay: करियर और कारोबार में है परेशान तो, बुधवार को करें ये 5 उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट

Budhwar ke Upay Totke: अगर आप करियर और कारोबार में परेशानी झेल रहे हैं तो बुधवार को कुछ उपाय करने चाहिए। बुधवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र
01 / 07

ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र

आर्थिक समस्याओं या कर्ज से परेशान हैं तो हर बुधवार को ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती जरूर करें।

शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करें
02 / 07

शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करें

हर बुधवार को भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करें। दूर्वा चढ़ाने से पहले ध्यान रखें कि 21 दूर्वा की एक गांठ बनाई जाती है और इस तरह 21 दूर्वा की गांठें गणेशजी के मस्तक पर चढ़ाई जाती हैं।

दुर्गा सप्तशती
03 / 07

दुर्गा सप्तशती

बुधवार के दिन मां दुर्गा का ध्यान करते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। दस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से पुण्यफल एक लाख पाठ के बराबर होता है।

हरी मूंग के उपाय
04 / 07

हरी मूंग के उपाय

बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। इसी के साथ बुधवार के दिन शिवलिंग पर भी हरी मूंग अर्पित कर सकते हैं।

गाय को खिलाएं घास
05 / 07

गाय को खिलाएं घास

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। ऐसा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद और ग्रह दोष पीड़ा भी दूर होती है।

इन मंत्रों का जप
06 / 07

इन मंत्रों का जप

बीज मंत्र : ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।।

मजबूत होगी ग्रह की स्थिति
07 / 07

मजबूत होगी ग्रह की स्थिति

इन उपायों के करने से भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी विघ्न दूर होते हैं और कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited