नवरात्रि में भूलकर ना करें ये 5 काम, रूठ जाएंगी मां दुर्गा
Navratri 2023: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन विधि विधान से देवी भगवती की पूजा अर्चना करने से सबी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तथा जीवन में आने वाली सबी कष्टों का निवारण होता है। हिंदु पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च 2023, बुधवार से हो रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि सभी नवरात्रियों में सर्वश्रेष्ठ है।
नवरात्रि के नौ दिन इन बातों का रखें ध्यान
नवरात्रि के नौ दिन विधिवत देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करने से देवी भगवती का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहता है। हालांकि इस दौरान पूजा पाठ में आपकी जरा सी गलती माता को रुष्ठ कर सकती है और आपकी पूजा निरर्थक साबित हो सकती है। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिन इन बातों का विशेष ध्यान रखें
घर खाली छोड़कर ना जाएं
नवरात्रि में यदि आप नौ दिन का व्रत रखते हैं और अखंड ज्योति प्रज्वलित करते हैं तो ध्यान रहे घर को खाली छोड़कर ना जाएं। मान्यता है कि, माता का घर में वास रहता है।
बाल ना कटवाएं
नवरात्रि को सबसे पवित्र दिन माना जाता है। ऐसे में भूलकर भी नवरात्रि के नौ दिन दाढ़ी, मूछ, बाल और नाखून ना कटवाएं। इसे अशुभ माना जाता है।
चमड़े से बनी चीजें ना पहनें
यदि आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं, तो चमड़े से बनी चीजें बेल्ट, चप्पल, जूते पहनने से बचें। खासकर यदि आप माता के मंदिर जाते हैं तो भूलकर भी चमड़े से बनी वस्तुएं धारण ना करें व अपने साथ ना रखें।
सात्विक भोजन ग्रहण करें
साथ ही नवरात्रि के नौ दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। ऐसे में खाने में लहसन, प्याज का इस्तेमाल ना करें। सथ ही भूलवश मांस मदिरा का सेवन ना करें।
गंदे कपड़े ना धारण करें
विष्णु पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखने वाले लोगों को गंगे व फटे कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited