Chanakya Niti: ऐसे लोगों के हाथ में नहीं रुकता है पैसा, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने धन को मनुष्य का सबसे सच्चा मित्र बताया है। आचार्य कहते हैं कि बुरे वक्त में सच्चा मित्र और सगे संबंधी भी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन अगर पास में धन है तो मुश्किल वक्त आराम से निकल जाता है। साथ ही वह ये भी बताते हैं कि किन लोगों के हाथ में धन नहीं रुकता है। वह कमाते हैं लेकिन कुछ बचा नहीं पाते हैं।
आराम के लिए धन जरूरी
सुखी और आरामदायक जीवन के लिए धन का होना बेहद जरूरी है। इसलिए मुनष्य जीवन का प्रमुख लक्ष्य पैसा कमाना होता है। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं।
नहीं टिकता है धन
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अकूत संपत्ति अर्जित करते हैं, लेकिन उनके पास वह धन टिकता नहीं है। चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे में बताया है।
गलत तरीके से अर्जित हुआ धन
आचार्य चाणक्य कहते हैं गलत तरीके से कमाया हुआ धन लोगों को कुछ समय के लिए खुशी जरूर दे सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है।
धोखे से कमाने वाले लोग
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों को धोखा देकर धन कमाते है। मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है, ऐसी परिस्थिति में धन विनाश के साथ व्यक्ति का जीवन भी बर्बाद हो जाता है।
चोरी, लूट का धन
जो लोग चोरी, दलाली, जुआ जैसे अनैतिक कार्यों के द्वारा धन कमाते हैं, उनके पास धन कभी नहीं टिकता है। इनके पास एक रास्ते से धन आता है और दूसरे रास्ते से निकल जाता है।
गलत धन का असर
गलत तरीके से अर्जित हुआ धन अपने साथ दुख भी लेकर आता है, ऐसा पैसा मनुष्य को जीवन भर दुख देता है और यह सूद समेत नष्ट हो जाता है।
मेहनत करके कमाएं धन
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग मेहनत करके पैसा कमाते हैं, वे मां लक्ष्मी का सम्मान करते हैं, ऐसे लोगों के घर पर मां लक्ष्मी वास भी करती हैं।
किन शहरों में लगता है कुंभ? जान लीजिए सबके नाम
Jan 7, 2025
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited