Chanakya Niti: ऐसे लोगों के हाथ में नहीं रुकता है पैसा, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य ने धन को मनुष्‍य का सबसे सच्‍चा मित्र बताया है। आचार्य कहते हैं कि बुरे वक्‍त में सच्‍चा मित्र और सगे संबंधी भी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन अगर पास में धन है तो मुश्किल वक्‍त आराम से निकल जाता है। साथ ही वह ये भी बताते हैं कि किन लोगों के हाथ में धन नहीं रुकता है। वह कमाते हैं लेकिन कुछ बचा नहीं पाते हैं।

01 / 07
Share

आराम के लिए धन जरूरी

सुखी और आरामदायक जीवन के लिए धन का होना बेहद जरूरी है। इसलिए मुनष्‍य जीवन का प्रमुख लक्ष्‍य पैसा कमाना होता है। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं।

02 / 07
Share

नहीं टिकता है धन

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अकूत संपत्ति अर्जित करते हैं, लेकिन उनके पास वह धन टिकता नहीं है। चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे में बताया है।

03 / 07
Share

गलत तरीके से अर्जित हुआ धन

आचार्य चाणक्य कहते हैं गलत तरीके से कमाया हुआ धन लोगों को कुछ समय के लिए खुशी जरूर दे सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है।

04 / 07
Share

धोखे से कमाने वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों को धोखा देकर धन कमाते है। मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है, ऐसी परिस्थिति में धन विनाश के साथ व्यक्ति का जीवन भी बर्बाद हो जाता है।

05 / 07
Share

चोरी, लूट का धन

जो लोग चोरी, दलाली, जुआ जैसे अनैतिक कार्यों के द्वारा धन कमाते हैं, उनके पास धन कभी नहीं टिकता है। इनके पास एक रास्‍ते से धन आता है और दूसरे रास्‍ते से निकल जाता है।

06 / 07
Share

गलत धन का असर

गलत तरीके से अर्जित हुआ धन अपने साथ दुख भी लेकर आता है, ऐसा पैसा मनुष्य को जीवन भर दुख देता है और यह सूद समेत नष्ट हो जाता है।

07 / 07
Share

मेहनत करके कमाएं धन

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि जो लोग मेहनत करके पैसा कमाते हैं, वे मां लक्ष्मी का सम्‍मान करते हैं, ऐसे लोगों के घर पर मां लक्ष्‍मी वास भी करती हैं।